Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor की भारतीय यूनिट Hyundai Motor India ने बीते साल अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 का N-Line वर्जन बाजार में उतारा था। बता दें कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी चुनिंदा कारों के N-Line वर्जन को बेचती है, जोकि स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आते हैं।

Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

स्टैंडर्ड कारों के N-Line वर्जन में कंपनी कॉस्मेटिक बदलावों के साथ-साथ कुछ मैकेनिकल बदलाव भी करती है। अब जानकारी सामने आ रही है कि Hyundai i20 N-Line की लॉन्च के बाद कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपने अगले N-Line उत्पाद को लेकर तैयारी कर रही है।

Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

माना जा रहा है कि Hyundai Motor India अपने अगले N-Line उत्पाद के तौर पर Hyundai Venue के N-Line वर्जन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो इसे पहले से ही टेस्ट कर रही है और अब जानकारी सामने आ रही है कि Hyundai Venue N-Line की टेस्टिंग भारत में भी शुरू हो गई है।

Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

जैसा कि पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है कि कंपनी मौजूदा Hyundai Venue के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है, ऐसे में इसके N-Line वर्जन को आगामी Hyundai Venue फेसलिफ्ट में पेश किया जाएगा। Venue N-Line में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने में मदद करेंगे।

Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

इसमें होने वाले बदलावों की बात करें तो कंपनी Venue N-Line में फ्रंट फेंडर पर एन-लाइन बैजिंग, नए फ्रंट व रियर बंपर और उनके निचले सेक्शन पर रेड एक्सेंट का इस्तेमाल, रूफ रेल्स पर रेड इंसर्ट, एक नया अलॉय व्हील डिजाइन और एक ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट पाइप का इस्तेमाल किया जाएगा।

Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

आगामी Hyundai Venue फेसलिफ्ट से कुछ डिजाइन परिवर्तन भी Venue N-Line मॉडल में किए जाएंगे। इन बदलावों में 'पैरामीट्रिक' ग्रिल डिज़ाइन (नए टक्सन के समान), संशोधित हेडलाइट्स और स्लीकर टेल-लाइट्स के साथ नई फ्रंट-एंड स्टाइलिंग को Hyundai Venue N-Line में देखा जा सकेगा।

Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो Hyundai Venue N-Line में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो मौजूदा समय में भारत-स्पेक Hyundai i20 N-Line में किया जा रहा है। यह इंजन 120 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। इसके साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक और 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स मिल सकता है।

Hyundai Venue N-Line को भारतीय बाजार में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव

उम्मीद की जा रही है कि Hyundai, Venue facelift की शुरुआत के कुछ समय बाद आने वाले महीनों में हमारे बाजार में नई Hyundai Venue N-Line लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Sonet, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी कारों से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai venue n line could launch in india soon exterior interior engine details
Story first published: Tuesday, March 22, 2022, 10:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X