हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से हुई शुरू, जाने फीचर्स से लेकर इंजन तक सभी जानकारी

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है, इसे कंपनी के वेबसाइट पर या सिग्नेचर डीलरशिप पर 21,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। हुंडई वेन्यू एन-लाइन इस ब्रांड की पहली एसयूवी होने वाली है, इसे मोटरस्पोर्ट से प्रेरित डिजाईन व स्पोर्टी राइड व हैंडलिंग के साथ लाया जाएगा।

Recommended Video

New Hyundai Tucson Hindi Review | जानें क्या है नया | परफॉर्मेंस, एडीएएस लेवल-2, कम्फर्ट व फीचर्स

कंपनी ने इसके फीचर्स, इंजन का खुलासा कर दिया है।

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सभी जानकारी

हुंडई वेन्यू एन-लाइन को कंपनी एक स्पोर्टी डिजाईन के साथ लाने वाली है, इस वजह से इसमें डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी टेलगेट स्पोइलर, ग्रिल, साइड फेंडर व टेलगेट पर एन लाइन का बैज, एन ब्रांडिंग के साथ 16-इंच के अलॉय व्हील्स, एक्सटीरियर में बम्पर, फेंडर, साइड सिल व रूफ रेल पर एथलेटिक रेड हाईलाइट, एथलेटिक रेड इन्सर्ट के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर, सामने ब्रेक पर रेड कैलीपर्स दिए जायेंगे।

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सभी जानकारी

इसके फीचर्स की बात करें तो वेन्यू एन-लाइन में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक के तहत 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स दिए जायेंगे। इसमें अलेक्सा व गूगल वौइस् असिटेंट के साथ होम टू कार सुविधा दी जायेगी। इसके साथ पैनारोमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सभी जानकारी

माना जा रहा है कि फीचर्स व सेफ्टी के मामलें में इसे टॉप वैरिएंट के बराबर रखा जाएगा। सेफ्टी के लिहाज से हुंडई वेन्यू एन-लाइन में व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी पहिये पर डिस्क ब्रेक, आइसोफिक्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, कैमरे के साथ पार्किंग असिस्ट सेंसर दिया जाएगा।

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सभी जानकारी

हुंडई वेन्यू एन-लाइन में सबसे बड़ा आकर्षण इसका इंजन होने वाला है और इस एसयूवी में 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि 120 बीएचपी का पॉवर व 172 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करने वाली है। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा, इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलने वाला है।

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सभी जानकारी

वहीं हुंडई वेन्यू एन-लाइन में ड्राइव मोड सलेक्ट दिया जाएगा जिसके तहत नार्मल, ईको व स्पोर्ट जैसे मोड का विकल्प मिलेगा। कंपनी की यह दूसरी एन-लाइन मॉडल होने वाली है। इसके पहले आई20 को एन-लाइन ब्रांड के साथ लाया जा चुका है और कंपनी का कहना है कि इसे मिलेनियल और जेन जी से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

हुंडई वेन्यू एन-लाइन की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सभी जानकारी

हुंडई वेन्यू एन-लाइन के लॉन्च की सबसे खास बात यह होगी कि इसे मेटावर्स में लॉन्च किया जाएगा, ऐसा भारतीय ऑटो बाजार में पहली बार देखनें को मिलेगा। वेन्यू इससे पहले भारतीय की पहली कनेक्टेड कार बनी थी, वहीं पहली बार किसी कार में आईएमटी गियरबॉक्स वेन्यू में ही दिया गया था। हुंडई वेन्यू एन-लाइन को सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

हुंडई वेन्यू अब तक कई चीजों को पहली बार कर चुकी है और इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन हुंडई वेन्यू एन-लाइन में ऐसा क्या होगा जो पहली बार ग्राहकों को देखनें को मिलेगा और क्या इससे ग्राहक प्रभावित होंगे? यह सब जाननें के लिए अब हमें सितंबर का इंतजार करना होगा।।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai venue n line bookings started design features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X