Just In
- 1 hr ago
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने डिलीवरी भी कर दी शुरू, जानें कीमत
- 2 hrs ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 2 hrs ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 4 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
Don't Miss!
- Technology
PDF Edit Online: किसी भी पीडीएफ़ फ़ाइल को बिना किसी App के माध्यम से कैसे एडिट करें?
- News
CBI ने की पहली गिरफ्तारी, SSC के पूर्व सलाहकार और अध्यक्ष गिरफ्तार, ऐसे लिखी थी बंगाल शिक्षा घोटाले की पटकथा
- Movies
आमिर खान ने ट्रोल करने वालों से भी मांगी माफी, कहा - दिल दुखाया है तो माफ करना पर बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है
- Finance
Ladli Laxmi Yojana : बेटी की शादी के लिए सरकार देगी पैसा, मिलेंगे 1 लाख रु
- Education
UPSC CDS II Admit Card 2022 Download Link यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध
हुंडई मोटर इंडिया नई वेन्यू (2022 Hyundai Venue) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने वेन्यू फेसलिफ्ट को भारत में 16 जून को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई वेन्यू की डिजाइन की जानकारियां पहले ही सामने आ गई थीं लेकिन अब इंजन की जानकारी का भी खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई वेन्यू को पेट्रोल और डीजल इंजन मॉडल में लॉन्च किया जाएगा।

नई हुंडई वेन्यू 6 ट्रिम में 16 वेरिएंट के साथ तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। इसमें तीन तरह के गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा। नई वेन्यू को E, S, S+, S(O), SX, SX(O) ट्रिम में उपलब्ध किया जाएगा। पेट्रोल इंजन में यह 11 वेरिएंट में पेश की जाएगी जबकि डीजल इंजन में केवल 5 वेरिएंट उपलब्ध होंगे। 16 वेरिएंट में से केवल 5 वेरिएंट में डुअल टोन एक्सटीरियर थीम मिलेगा जिसमें बॉडी पर फिएरी रेड पेंट के साथ ब्लैक पेंट में रूफटॉप होगा।

आपको बता दें कि हुंडई ने इंजन (2022 Hyundai Venue Engine) में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह ही 1.0 लीटर टर्बो GDi और 1.2 लीटर MPi कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। ट्रांसमिशन विकल्प में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुरानी वेन्यू की तरह वेन्यू फेसलिफ्ट में 6-स्पीड मैनुअल और iMT गियरबॉक्स के साथ DCT गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो नई वेन्यू कई नए फीचर्स (2022 Hyundai Venue Features) के साथ आने वाली है। इसे अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस के साथ लाया जा रहा है। वॉयस असिस्टेंस में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टेड फीचर में कार यूजर को रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट व्हीकल स्टेटस, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्यूल लेवल, स्पीड अलर्ट, टाइम फेंसिंग, आइडल टाइम अलर्ट की जानकारियां मिलेंगी।

इसके अलावा, नई वेन्यू में ड्राइविंग प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए ड्राइव मोड चुनने का भी फीचर दिया जा रहा है जिसमें तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, यूजर कनेक्टिविटी को बढ़ाने नई वेन्यू में 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर भी दिए जा रहे हैं।

वहीं आराम को बढ़ाते हुए अब पीछे की सीट पर 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है, जिससे पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्री अपने आराम के अनुसार सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। नई हुंडई वेन्यू कई पावरट्रेन विकल्पों में 5 वेरिएंट तक उपलब्ध होगी।

नई हुंडई वेन्यू को 7 कलर ऑप्शंस (पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड) में पेश किया जाएगा, जिसमें 1 डुअल टोन (ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड) विकल्प शामिल है। बता दें कि अमेजन अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट कार के स्टैंडर्ड एक्सेसरीज में शामिल नहीं है इसलिए ग्राहकों को इसे अलग से खरीदने होगा।

आपको बता दें कि वर्तमान जनरेशन हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। हुंडई वेन्यू वर्तमान में 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है। वेन्यू का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सॉनेट, एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। हुंडई के अनुसार, 70 फीसदी ग्राहकों ने वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट को पसंद किया, जबकि केवल 30 फीसदी ने डीजल मॉडल को चुना।