हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

हुंडई मोटर इंडिया नई वेन्यू (2022 Hyundai Venue) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने वेन्यू फेसलिफ्ट को भारत में 16 जून को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई वेन्यू की डिजाइन की जानकारियां पहले ही सामने आ गई थीं लेकिन अब इंजन की जानकारी का भी खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई वेन्यू को पेट्रोल और डीजल इंजन मॉडल में लॉन्च किया जाएगा।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

नई हुंडई वेन्यू 6 ट्रिम में 16 वेरिएंट के साथ तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। इसमें तीन तरह के गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा। नई वेन्यू को E, S, S+, S(O), SX, SX(O) ट्रिम में उपलब्ध किया जाएगा। पेट्रोल इंजन में यह 11 वेरिएंट में पेश की जाएगी जबकि डीजल इंजन में केवल 5 वेरिएंट उपलब्ध होंगे। 16 वेरिएंट में से केवल 5 वेरिएंट में डुअल टोन एक्सटीरियर थीम मिलेगा जिसमें बॉडी पर फिएरी रेड पेंट के साथ ब्लैक पेंट में रूफटॉप होगा।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

आपको बता दें कि हुंडई ने इंजन (2022 Hyundai Venue Engine) में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह ही 1.0 लीटर टर्बो GDi और 1.2 लीटर MPi कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। ट्रांसमिशन विकल्प में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पुरानी वेन्यू की तरह वेन्यू फेसलिफ्ट में 6-स्पीड मैनुअल और iMT गियरबॉक्स के साथ DCT गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

फीचर्स की बात करें तो नई वेन्यू कई नए फीचर्स (2022 Hyundai Venue Features) के साथ आने वाली है। इसे अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस के साथ लाया जा रहा है। वॉयस असिस्टेंस में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टेड फीचर में कार यूजर को रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट व्हीकल स्टेटस, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्यूल लेवल, स्पीड अलर्ट, टाइम फेंसिंग, आइडल टाइम अलर्ट की जानकारियां मिलेंगी।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

इसके अलावा, नई वेन्यू में ड्राइविंग प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए ड्राइव मोड चुनने का भी फीचर दिया जा रहा है जिसमें तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, यूजर कनेक्टिविटी को बढ़ाने नई वेन्यू में 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर भी दिए जा रहे हैं।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

वहीं आराम को बढ़ाते हुए अब पीछे की सीट पर 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है, जिससे पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्री अपने आराम के अनुसार सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। नई हुंडई वेन्यू कई पावरट्रेन विकल्पों में 5 वेरिएंट तक उपलब्ध होगी।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

नई हुंडई वेन्यू को 7 कलर ऑप्शंस (पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड) में पेश किया जाएगा, जिसमें 1 डुअल टोन (ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड) विकल्प शामिल है। बता दें कि अमेजन अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट कार के स्टैंडर्ड एक्सेसरीज में शामिल नहीं है इसलिए ग्राहकों को इसे अलग से खरीदने होगा।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट की इंजन की जानकारियां आईं सामने, 16 वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध

आपको बता दें कि वर्तमान जनरेशन हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। हुंडई वेन्यू वर्तमान में 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है। वेन्यू का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सॉनेट, एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। हुंडई के अनुसार, 70 फीसदी ग्राहकों ने वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट को पसंद किया, जबकि केवल 30 फीसदी ने डीजल मॉडल को चुना।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai venue facelift engine specs and features revealed details
Story first published: Monday, June 6, 2022, 10:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X