Just In
- 36 min ago
मई 2022 में Maruti Swift का हुआ सबसे ज्यादा निर्यात, नजर डालें टॉप-10 कारों की लिस्ट पर
- 1 hr ago
भारतीय सेना को सौंपे गए मेड-इन-इंडिया काॅम्बैट वाहन, लद्दाख में बढ़ेगी सेना की क्षमता
- 2 hrs ago
2022 Maruti Brezza मिलने वाले हैं ये बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, क्या दे पाएगी Mahindra XUV300 को टक्कर
- 3 hrs ago
Hero Passion XTec हुई लाॅन्च, ब्लूटूथ समेत कई नए फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
Don't Miss!
- Movies
Birthday: 48 साल की उम्र में करिश्मा कपूर के पास इतने करोड़ की प्रॅापर्टी, कमाई इतनी उड़ेंगे होश
- News
6 जुलाई से शुरू होगी बाल वाटिका, नई शिक्षा नीति के तहत इन स्कूलों को शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड
- Finance
GST मुआवजा : राज्यों की बल्ले-बल्ले, मार्च 2026 तक मिलेगा केंद्र सरकार से पैसा
- Education
एमपीएससी भर्ती 2022: एमपीएससी ने 800 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जाने योग्यता और तिथि
- Technology
भारत में Samsung Galaxy M52 5G पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट
- Travel
यह भारत के 5 मशहूर चोर बाजार, जहां कम दाम में खरीद सकते हैं ब्रांड की फर्स्ट कॉपी
- Lifestyle
सिर्फ जूस ही नहीं क्रैनबेरी की सब्जी और चटनी भी है सेहत के लिए बढ़िया, जानें बनाने का तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हुंडई वेन्यू की पूरी हुई 3 लाख यूनिट की बिक्री, जल्द लाॅन्च होगा फेसलिफ्ट माॅडल
हुंडई ने अपनी पॉपुलर वेन्यू (Hyundai Venue) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 3 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है। हुंडई वेन्यू को मई 2019 में लॉन्च किया गया था और अब लॉन्च के तीन साल बाद, वेन्यू ने देश में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को हासिल कर लिया है। हुंडई वेन्यू ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक प्राप्त करने वाली भारत की पहली मास-मार्केट कार थी और कंपनी का कहना है कि बेची गई लगभग 18 प्रतिशत कारें इस तकनीक से लैस थीं।

हुंडई वेन्यू के वर्तमान वैरिएंट 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आते हैं। वेन्यू का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सॉनेट, एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। हुंडई के अनुसार, 70 फीसदी ग्राहकों ने वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट को पसंद किया, जबकि केवल 30 फीसदी ने डीजल मॉडल को चुना।

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने 2021 में 2.5 लाख से अधिक एसयूवी बेची और 1.08 लाख यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू ने पिछले कैलेंडर वर्ष में कंपनी की कुल एसयूवी बिक्री में 42 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया। इसके अलावा, 2021 में अपने सेगमेंट में इसकी 16.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।

हुंडई वेन्यू को कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेचा जा रहा है, जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 बीएचपी पावर), दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 बीएचपी पावर) और तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 बीएचपी पावर) शामिल है।

इस एसयूवी का मूल आकार हुंडई क्रेटा से प्रेरित है जिससे इसे काफी हद तक क्रेटा जैसा का लुक मिलता है। हुंडई वेन्यू में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप, एलईडी टेल लैम्प्स, बड़ा फ्रंट क्रोम ग्रिल दिया गया है। इसके केबिन में डैशबोर्ड पर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है।

हालांकि इंटीरियर स्पेस के मामले में हुंडई वेन्यू में थोड़ी कमी देखने को मिलती है। यहां पर लेगरूम सेगमेंट की अन्य कारों से कम दिया गया है। इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वार्निंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई इंडिया वेन्यू के फेसलिफ्ट मॉडल (Hyundai Venue Facelift) को लाने की तैयारी कर रही है। वेन्यू फेसलिफ्ट की तस्वीरीं भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं। हाल ही में वेन्यू फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। बताया जाता है कि इसे स्टैंडर्ड वर्जन के साथ एन-लाइन परफॉर्मेंस वेरिएंट में भी उतारा जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कुछ डीलरशिप्स ने अनाधिकारिक तौर पर नई Hyundai Venue Facelift की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।