Just In
- 1 hr ago
राॅयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है बजाज-ट्रायम्फ की बाइक, 350cc इंजन से होगी लैस
- 1 hr ago
महिंद्रा बोलेरो मैक्स पिक-अप सिटी 3000 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 2 hrs ago
नई जीप कंपास 5th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स
- 2 hrs ago
मारुति सुजुकी अल्टो के10 की बुकिंग आज से हुई शुरू, जानें क्या मिलेगा नया
Don't Miss!
- News
Asia Cup 2022: भारतीय टीम से बाहर होने पर छलका इस तूफानी बल्लेबाज का दर्द, भावुक पोस्ट शेयर की
- Travel
दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा मोटर योग्य दर्रा, चांग ला पास
- Movies
बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन भाई-बहनों की जोड़ियां जिनमें दिखा कमाल का बॉन्डिंग
- Finance
Ration Card : हटाना है किसी का नाम, तो जानिए आसान तरीका
- Technology
Redmi K50 Extreme Edition भारत में 11 अगस्त को होगा लॉन्च, 108-मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- Education
UPSC NDA NA Admit Card 2022 Download यूपीएससी एनडीए एनए एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Lifestyle
Perfume लगाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं, इससे हो सकता है कैंसर !
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हुंडई वेन्यू की पूरी हुई 3 लाख यूनिट की बिक्री, जल्द लाॅन्च होगा फेसलिफ्ट माॅडल
हुंडई ने अपनी पॉपुलर वेन्यू (Hyundai Venue) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 3 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है। हुंडई वेन्यू को मई 2019 में लॉन्च किया गया था और अब लॉन्च के तीन साल बाद, वेन्यू ने देश में 3 लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को हासिल कर लिया है। हुंडई वेन्यू ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक प्राप्त करने वाली भारत की पहली मास-मार्केट कार थी और कंपनी का कहना है कि बेची गई लगभग 18 प्रतिशत कारें इस तकनीक से लैस थीं।

हुंडई वेन्यू के वर्तमान वैरिएंट 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आते हैं। वेन्यू का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सॉनेट, एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से है। हुंडई के अनुसार, 70 फीसदी ग्राहकों ने वेन्यू के पेट्रोल वेरिएंट को पसंद किया, जबकि केवल 30 फीसदी ने डीजल मॉडल को चुना।

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने 2021 में 2.5 लाख से अधिक एसयूवी बेची और 1.08 लाख यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई वेन्यू ने पिछले कैलेंडर वर्ष में कंपनी की कुल एसयूवी बिक्री में 42 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया। इसके अलावा, 2021 में अपने सेगमेंट में इसकी 16.9 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।

हुंडई वेन्यू को कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेचा जा रहा है, जिसमें पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 बीएचपी पावर), दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 बीएचपी पावर) और तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 बीएचपी पावर) शामिल है।

इस एसयूवी का मूल आकार हुंडई क्रेटा से प्रेरित है जिससे इसे काफी हद तक क्रेटा जैसा का लुक मिलता है। हुंडई वेन्यू में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप, एलईडी टेल लैम्प्स, बड़ा फ्रंट क्रोम ग्रिल दिया गया है। इसके केबिन में डैशबोर्ड पर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है।

हालांकि इंटीरियर स्पेस के मामले में हुंडई वेन्यू में थोड़ी कमी देखने को मिलती है। यहां पर लेगरूम सेगमेंट की अन्य कारों से कम दिया गया है। इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वार्निंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई इंडिया वेन्यू के फेसलिफ्ट मॉडल (Hyundai Venue Facelift) को लाने की तैयारी कर रही है। वेन्यू फेसलिफ्ट की तस्वीरीं भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं। हाल ही में वेन्यू फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। बताया जाता है कि इसे स्टैंडर्ड वर्जन के साथ एन-लाइन परफॉर्मेंस वेरिएंट में भी उतारा जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कुछ डीलरशिप्स ने अनाधिकारिक तौर पर नई Hyundai Venue Facelift की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।