Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

हुंडई जल्द ही टाटा पंच को टक्कर देने के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर इंडिया 2023 तक भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल एसयूवी को लॉन्च करने कमर कस रही है। कंपनी की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Ai3 हो सकती है जिसे वर्तमान में कंपनी कोरियाई बाजार में Hyundai Casper के नाम से बेच रही है। रिपोर्ट का दावा है कि Ai3, हुंडई कैस्पर का स्थानीयकृत मॉडल होगा जिसे कंपनी खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए पेश करेगी।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

रिपोर्ट के अनुसार, Hyundai Ai3 के 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जिसका उपयोग Grand i10 Nios में भी किया जा रहा है। यह इंजन 83 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 114 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान कर सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड आटोमेटिक और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

Hyundai Ai3 को 1-लीटर, तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। यह वैरिएंट 100 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 172 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस वैरिएंट को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

हुंडई कैस्पर की बात करें तो यह फीचर्स से भरपूर माइक्रो एसयूवी है जो वर्तमान में केवल कोरियाई बाजार में ही बेची जा रही है। यह इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील से भी लैस है। यात्री सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देते हुए, कार में 7 एयरबैग के साथ एक उन्नत चालक सहायता प्रणाली भी लगाई गई है।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

अन्य फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप इंजन, अलग-अलग ड्राइविंग मोड और आगे की सीटों के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन शामिल हैं। टाटा पंच के अलावा, हुंडई की Ai3 अच्छी तरह से सेगमेंट में अन्य कारों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की संभावना है। आने वाले वर्षों में Renault Kiger, Mahindra की KUV100 और Maruti Suzuki Ignis को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

नए मॉडलों के साथ हुंडई भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हुंडई इसी साल भारतीय बाजार में Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में Ioniq5 को लॉन्च करने की सटीक समय सीमा की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह दावा किया गया है कि इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में भारत में लाया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद यह Audi eTron को टक्कर देगी।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। हुंडई ने संकेत दिया है कि कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक इसी प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हुंडई ने पिछले खुलासा किया था कि वह अपने फ्यूचर प्लान के 2022 में आयोनिक 6 और 2023 में आयोनिक 7 को भी वैश्विक बाजारों में लॉन्च करेगी। हुंडई आयोनिक 5 में बेहतर रेंज और पॉवर देने का दावा किया जा रहा है।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण का दावा कर रही है। उम्मीद की जा सकती है कि आयोनिक रेंज के इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर रेंज देखने को मिलेगी।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

कंपनी ने आयोनिक 5 को लेकर कुछ शुरूआती जानकारियों का भी खुलासा किया है। बताया जाता है कि इस कार में 3.5 kW की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो केवल 5 मिनट के चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

Tata Punch को टक्कर देने Hyundai ला रही है ये मिनी एसयूवी, जानें इसकी खूबियां

इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए हाई एन्ड ऑडियो स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम दिया जायेगा। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 5 सेकंड में पकड़ सकती है। यह कार एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai to launch tata punch rival in india soon details
Story first published: Monday, January 10, 2022, 13:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X