Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

Hyundai Motors ने जून 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं और जून माह में कंपनी ने एक बार फिर अपने खोई हुई नंबर-2 की पोजिशन फिर से हासिल कर ली है। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी ने 49,002 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि कंपनी ने बीते साल जून माह में 40,496 यूनिट कारों की बिक्री की दर्ज की थी।

Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

कंपनी ने इस साल 8,505 यूनिट कारों की ज्यादा बिक्री के साथ 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है। वहीं मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो कंपनी ने मई 2022 में कुल 42,293 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेचे थे और जून में 6,708 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री के साथ Hyundai ने 15.86 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

वहीं दूसरी ओर Hyundai Motors के निर्यात पर नजर डालें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 13,350 यूनिट कारों को निर्यात किया है, जबकि जून 2021 में कंपनी ने 13,978 यूनिट्स को निर्यात किया था। इस साल जून में कंपनी के निर्यात में 628 यूनिट के कम निर्यात के साथ 4.49 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है।

Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

कुल बिक्री की बात करें Hyundai Motor ने बीते माह 62,351 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि बीते साल कंपनी ने 54,474 यूनिट कारों की बिक्री दर्ज की थी। इस साल कंपनी की बिक्री 7,877 यूनिट्स ज्यादा हुई है और इसके बल पर कंपनी ने 14.46 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

Hyundai Motor India Ltd के निदेशक (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस), Tarun Garg ने कहा कि "सेमीकंडक्टर की स्थिति में ढील के संकेत मिलने के साथ, बिक्री संख्या ने फिर से सकारात्मक रुझान दिखाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Venue ने बाजार में उत्साह पैदा कर दिया है।"

Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

आगे उन्होंने कहा कि "इसे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सतर्क आशावाद के साथ, हम एक सुखी जीवन के लिए ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करना और उनसे आगे बढ़ना जारी रखेंगे।" दरअसल, 2022 की दूसरी तिमाही के लिए जून की घरेलू बिक्री सबसे ज्यादा रही है।

Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

अर्धचालक आपूर्ति की कमी की स्थिति में 2022 की दूसरी छमाही के माध्यम से सुधार होने का अनुमान है और आने वाले महीनों में लंबे समय तक चलने वाला त्योहारी सीजन बिक्री के लिए एक रोमांचक स्थान होगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी नई Hyundai Venue Facelift को बाजार में उतारा है।

Hyundai Motor ने एक बार फिर हासिल की नंबर-2 की जगह, बीते माह बेचीं 49 हजार से ज्यादा कारें

नए डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ नई 2022 Hyundai Venue को भारत में 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी 2022 Hyundai Venue की बुकिंग पहले से ही ले रही है। Hyundai के अनुसार नई 2022 Hyundai Venue को कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप या वेबसाइट पर 20,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। नई 2022 Hyundai Venue को पांच वेरिएंट्स - E, S, S+/S(O), SX और SX(O) में पेश किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai motor registered sales of 49002 units in june growth of 21 percent details
Story first published: Friday, July 1, 2022, 18:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X