हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता और निर्यातक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने जुलाई के लिए अपनी थोक बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,500 यूनिट्स की बिक्री की जानकारी दी है और इस बिक्री के साथ कंपनी ने इयर-ऑन-इयर आधार पर 5.1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जबकि बीते साल इसी माह में कंपनी ने 48,042 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

वहीं बीते माह हुंडई के निर्यात की बात करें तो बीते माह कंपनी ने कुल 13,351 यूनिट्स को निर्यात किया है, जबकि बीते साल जुलाई माह में कंपनी ने 12,207 यूनिट्स को निर्यात किया था। इस साल जुलाई में कंपनी के निर्यात में 9.4 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर बढ़त देखी गई है।

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

जुलाई 2022 में हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री की बात करें तो बीते माह कंपनी ने 6 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर बढ़ोत्तरी के साथ 63,851 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है। जुलाई 2022 की बिक्री के बारे में हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने जानकारी दी है।

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

तरुण गर्ग ने कहा कि "सेमीकंडक्टर की स्थिति में सुधार के साथ, पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट सकारात्मक रुझान दिखा रहा है, जो कि मांग में कमी और व्यक्तिगत गतिशीलता के प्रति ग्राहक की इच्छा के हरे रंग की शूटिंग पर सवार है। इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई टक्सन ने त्योहारी सीजन से पहले मजबूत गति बनाई है।"

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

उन्होंने कहा कि "नई हुंडई टक्सन ने ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है। हम भारतीय ऑटो उद्योग की भविष्य की संभावनाओं के प्रति आशावादी बने हुए हैं।" बता दें कि मौजूदा समय में हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में सभी सेगमेंट में 10 मॉडल बेच रही है।

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

इस मॉडल्स में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, ऑल-न्यू हुंडई आई20, हुंडई आई20 एन लाइन, हुंडई औरा, हुंडई वेन्यू, स्पिरिटेड न्यू हुंडई वर्ना, अल-न्यू हुंडई क्रेटा, हुंडई अलकाजर, ऑल-न्यू हुंडई टक्सन और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। बता दें कि हाल ही में हुंडई इंडिया ने हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के वैरिएंट लाइन-अप में बड़े बदलाव किए हैं।

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

इस महीने की शुरुआत में सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी की हैचबैक की CNG रेंज में एक टॉप-स्पेक वैरिएंट पेश करने की योजना का पता चला था, जिसे हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस एस्टा सीएनजी के नाम से पेश किया गया है। अब हुंडई ने ग्रैंड आई10 नियोस के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को भी बंद कर है।

हुंडई मोटर इंडिया ने बीते माह बेचे कुल 63,851 यूनिट्स वाहन, कंपनी ने हासिल की 6 प्रतिशत की बढ़त

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट के बारे में अपडेट कार निर्माता द्वारा मॉडल के डीजल वेरिएंट की कीमतों को हटाने के कुछ ही दिनों बाद आया है। इन अपडेट के बाद हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai motor india sales 63851 units in july 2022 growth of 6 percent details
Story first published: Monday, August 1, 2022, 17:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X