Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

जहां एक ओर जनवरी 2021 में बिक्री को बढ़ाने के लिए Hyundai Motor India ने अपनी चुनिंदा कारों पर कैश डिस्काउंट और ऑफर्स पेश किए हैं, वहीं दूसरी ओर नए साल की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी वाहनों की कीमत में वृद्धि की है। इनमें कंपनी की तीन लोकप्रिय SUV- Hyundai Venue, Creta और Alcazar शामिल हैं।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

Hyundai Venue

कंपनी का कहना है कि यह मूल्य वृद्धि बढ़ी हुई लागत और परिचालन लागत के कारण बताई जा रही है। Hyundai Venue के E वेरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल-मैनुअल का बेस प्राइस 6.99 लाख रुपये में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 2,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

इसमें 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट दोनों शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर Hyundai Venue के डीजल वेरिएंट में दूसरे-से-बेस डीजल SX ट्रिम को छोड़कर 4,100 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। अब Hyundai Venue की कीमत 6.99 लाख रुपये से 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होगी।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

Hyundai Creta SUV

इसके अलावा कंपनी की मिड-साइज SUV Hyundai Creta की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत में कंपनी ने एक समान बढ़ोत्तरी की गई है। जानकारी के अनुसार Hyundai Creta के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट अब पिछले महीने की तुलना में 7,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

Hyundai Creta के टॉप-एंड वेरिएंट 1.4-लीटर पेट्रोल-डीसीटी की कीमत अब 17.94 लाख रुपये है, जबकि इसके डीजल-एटी वेरिएंट की कीमत 17.85 लाख रुपये हो गई है। कीमत बढ़ोत्तरी के बाद Hyundai Creta की शुरुआती कीमत 10.23 लाख रुपये से 17.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

Hyundai Alcazar SUV

Hyundai Alcazar को कंपनी ने बीते साल के अंत में भारतीय बाजार में उतारा था और इस कीमत बढ़ोत्तरी में Alcazar को शामिल किया गया है। Hyundai Alcazar के पेट्रोल वेरिएंट्स में अधिकतम मूल्य वृद्धि 14,000 रुपये की देखी गई है।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

वहीं इसके बेस डीजल वेरिएंट में सबसे अधिक 22,000 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं दूसरी ओर Platinum और Signature एटी 6-सीटर वेरिएंट की कीमत नहीं बदली गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि दरों में संशोधन के बाद Alcazar के 6- और 7-सीटर संस्करणों की कीमत समान है।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

Hyundai Motor India की लाइन-अप हैचबैक को भी इसी तरह की कीमतों में बढ़ोतरी मिली है। Hyundai i20 N-Line सहित i20 अब 6,800 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि Hyundai Grand i10 Nios की कीमत 7,300 रुपये तक बढ़ाई गई है।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

दिलचस्प बात यह है कि Hyundai ने इस मूल्य वृद्धि के दायरे से Hyundai Tucson, Elantra और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक को शामिल नहीं किया है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि भविष्य में कभी-कभी प्रतिस्थापन या फेसलिफ्ट के कारण ये मॉडल अपने जीवन चक्र के अंत में होते हैं।

Hyundai Motor ने अपनी कारों की कीमत में किया इजाफा, जानें किस कार की कितनी बढ़ी कीमत

बता दें कि Hyundai Venue और Creta दोनों को इस साल भारत में फेसलिफ्ट मिलने की उम्मीद है। Hyundai Creta फेसलिफ्ट पहले ही विश्व स्तर पर सामने आ चुकी है और 2022 के मध्य में भारत में लॉन्च की जा सकती है। Hyundai ने Creta के लिए एक नया स्टाइलिंग दृष्टिकोण अपनाया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai motor india price hike for creta venue grand i10 alcazar i20 details
Story first published: Tuesday, January 11, 2022, 17:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X