Just In
- 4 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 6 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 7 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 7 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
अफगानिस्तान: बम धमाकों से दहला कुबाल और मजार ए शरीफ, 16 लोगों की मौत
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hyundai Grand i10 Nios पर मिल रहा है 48,000 रुपये तक का फायदा, देखें अन्य कारों के ऑफर्स
मई 2022 के लिए Hyundai Motor India अपने लाइन-अप में केवल तीन मॉडलों पर ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। इन कारों में Hyundai Santro, Grand i10 Nios और Hyundai Aura शामिल हैं। इन कारों के CNG वेरिएंट को भी कंपनी ने अपनी ऑफर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है, लेकिन इन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने अपनी Hyundai Venue, Creta और Hyundai Alcazar जैसी लोकप्रिय मॉडलों को मई 2022 की ऑफर्स लिस्ट से बाहर रखा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Hyundai Motor India द्वारा अपनी इन तीन कारों पर कितने रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं।

Hyundai Santro
कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक Hyundai Santro की बात करें तो कंपनी इस कार पर कुल 28,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

बता दें कि Hyundai Santro के सभी वेरिएंट्स पर बेस-स्पेक Era और CNG ट्रिम्स के लिए उपरोक्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। CNG वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि CNG वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Motor India की दूसरी हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios की बात करें तो कंपनी इस कार पर कुल 48,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

कंपनी द्वारा दिए जा रहे ये सभी ऑफर्स Grand i10 Nios के टर्बो वेरिएंट पर उपलब्ध हैं। वहीं दूसरी ओर Grand i10 Nios CNG वैरिएंट पर कंपनी कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है, जबकि बाकी ऑफर इस वेरिएंट पर उठाए जा सकते हैं। इस कार को कंपनी 5.39 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरम) के बीच रखी गई है।

Hyundai Aura
कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस कार पर कंपनी कुल 48,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Grand i10 Nios की तरह ही ये ऑफर्स Hyundai Aura के टर्बो वेरिएंट पर भी लागू किए गए हैं। इस सेडान के अन्य वेरिएंट में समान लाभ मिलते हैं, लेकिन कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये का है। इसके साथ ही CNG वेरिएंट्स पर भी कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।