Just In
- 43 min ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 1 hr ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 5 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
'रेड वुल्फ' ने पब को दिया जन्म, पहली बार पैरेंट बने 'ब्रेबो और डिएगो' के साथ चिड़ियाघर में जश्न
- Finance
मात्र 41000 रु की नयी E-Scooter, साथ में मिल रहा Discount
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hyundai Grand i10 Nios पर मिल रहा है 48,000 रुपये तक का फायदा, देखें अन्य कारों के ऑफर्स
मई 2022 के लिए Hyundai Motor India अपने लाइन-अप में केवल तीन मॉडलों पर ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। इन कारों में Hyundai Santro, Grand i10 Nios और Hyundai Aura शामिल हैं। इन कारों के CNG वेरिएंट को भी कंपनी ने अपनी ऑफर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है, लेकिन इन पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने अपनी Hyundai Venue, Creta और Hyundai Alcazar जैसी लोकप्रिय मॉडलों को मई 2022 की ऑफर्स लिस्ट से बाहर रखा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Hyundai Motor India द्वारा अपनी इन तीन कारों पर कितने रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं।

Hyundai Santro
कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक Hyundai Santro की बात करें तो कंपनी इस कार पर कुल 28,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

बता दें कि Hyundai Santro के सभी वेरिएंट्स पर बेस-स्पेक Era और CNG ट्रिम्स के लिए उपरोक्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। CNG वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। हालांकि CNG वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Motor India की दूसरी हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios की बात करें तो कंपनी इस कार पर कुल 48,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

कंपनी द्वारा दिए जा रहे ये सभी ऑफर्स Grand i10 Nios के टर्बो वेरिएंट पर उपलब्ध हैं। वहीं दूसरी ओर Grand i10 Nios CNG वैरिएंट पर कंपनी कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है, जबकि बाकी ऑफर इस वेरिएंट पर उठाए जा सकते हैं। इस कार को कंपनी 5.39 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरम) के बीच रखी गई है।

Hyundai Aura
कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस कार पर कंपनी कुल 48,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इस कार पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Grand i10 Nios की तरह ही ये ऑफर्स Hyundai Aura के टर्बो वेरिएंट पर भी लागू किए गए हैं। इस सेडान के अन्य वेरिएंट में समान लाभ मिलते हैं, लेकिन कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये का है। इसके साथ ही CNG वेरिएंट्स पर भी कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।