हुंडई आयोनिक 7 वैश्विक बाजार में 2023 में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

हुंडई मोटर वैश्विक स्तर पर अपने इलेक्ट्रिक मॉडलों का तेजी से विस्तार कर रही है। हुंडई की आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी पहले से ही कई बाजारों में बिक रही है। कंपनी ने आयोनिक 6 को भी 2023 में उतारने का खुलासा कर दिया है और अब कंपनी आयोनिक 7 पर भी काम कर रही है। कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब हुंडई आयोनिक 7 को वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी अपने डिजाइन और डेवलपमेंट सेंटर में लॉन्च की योजना तैयार कर रही है।

हुंडई आयोनिक 7 2023 में वैश्विक बाजार में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आयोनिक 7 को विकसित कर रही डेवलपमेंट टीम इसे लॉन्च करने में देरी नहीं करना चाहती। इसके लिए इसके प्रोजेक्ट पर काम कर रही टीम ओवरटाइम कर रही है ताकि इसे जल्दी पूरा किया जा सके। हुंडई की यह टीम आयोनिक 7 को 2023 में ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हुंडई आयोनिक 7 2023 में वैश्विक बाजार में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

हुंडई आयोनिक 7 कंपनी की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार है। हुंडई ने पहले ही सेवन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करके यह खुलासा कर दिया था कि आयोनिक 7 एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है। बाजार में एसयूवी साइज की इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए हुंडई भी इस सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी का दावा करना चाहती है।

हुंडई आयोनिक 7 2023 में वैश्विक बाजार में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

ई-जीएमपी प्लेटफाॅर्म पर होगी आधारित

आयोनिक 5 और आयोनिक 6 की तरह, हुंडई आयोनिक 7 में ई-जीएमपी प्लेटफाॅर्म का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, यह पहले दोनों कारों से अधिक बड़ी बैटरी पैक और रेंज के साथ आएगी। सिंगल चार्ज पर हुंडई आयोनिक 7 की रेंज 500 किलोमीटर तक होने की उम्मीद है।

हुंडई आयोनिक 7 2023 में वैश्विक बाजार में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

लग्जरी केबिन से होगी लैस

हुंडई आयोनिक 7 का केबिन और इंटीरियर काफी प्रीमियम होने वाला है। इसके इंटीरियर में कम से कम बटन और कंट्रोलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके केबिन में ग्राहकों को एक बड़ा लेगस्पेस मिलेगा जो किसी कमरे में होने का अहसास दिलाएगा। यह एसयूवी साइज में काफी बड़ी होगी। इसमें 3,200 मिमी का बड़ा व्हीलबेस दिया जा रहा है, जो हुंडई सांता-फे और टक्सन से भी अधिक है।

हुंडई आयोनिक 7 2023 में वैश्विक बाजार में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

उम्मीद की जा रही है कि हुंडई आयोनिक 7 में तीन रो सीटें दी जाएंगी। इसके मिडिल रो की सीटों को घुमाने और बाहर निकालने की सुविधा भी होगी। लॉन्चिंग के बाद हुंडई आयोनिक 7 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई और टेस्ला मॉडल एक्स से होगा।

हुंडई आयोनिक 7 2023 में वैश्विक बाजार में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

आपको बता दें कि हुंडई मोटर्स जेनेसिस (Genesis) ब्रांड के तहत लग्जरी कारें बनाती है। हुंडई और जेनेसिस आपने वाले समय में कुल 17 कारों को पेश करेंगे, इनमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों तरह की कारें शामिल होंगी। आयोनिक 7 को पूरी तरह विकसित करने के बाद, 2023 के दूसरी छमाही में कंपनी इसे लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है।

हुंडई आयोनिक 7 2023 में वैश्विक बाजार में होगी लाॅन्च, 500 किमी की होगी रेंज

नई टक्सन जल्द होगी लॉन्च

फिलहाल हुंडई भारत में नई टक्सन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई की नई टक्सन एसयूवी 4 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई इसे दो वेरिएंट के साथ कुल छह रंग विकल्पों में लॉन्च करने वाली है। यह एसयूवी पूरी तरह नए डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ लाई जाने वाले है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai ioniq 7 to launch globally in 2023 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X