हुंडई आयोनिक 5 से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज पर चलेगी 631km; आधुनिक फीचर्स से है लैस

हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 1 लाख रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। यह भारत में हुंडई कोना ईवी के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। घरेलू बाजार में आयोनिक 5 का मुकाबला किया ईवी6 (Kia EV6) और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी (Mercedes Benz EQB) से होगा।

हुंडई की इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी को हुंडई मोटर ग्रुप के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म (EGMP) पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर किया मोटर भी ईवी6 को तैयार कर रही है।

Hyundai Ioniq 5

कंपनी ने आयोनिक 5 को लेकर कुछ शुरूआती जानकारियों का भी खुलासा किया है। इस कार में 72.6 kW की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो केवल 5 मिनट के चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए हाई-एन्ड ऑडियो स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 5 सेकंड में पकड़ सकती है। वहीं सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 631 किलोमीटर है जो एआरएआई द्वारा प्रमाणित है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लेवल-2 एडीएएस फीचर्स से भी लैस है। इसके अलावा यह कार 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स के साथ भी आती है।

2

हुंडई मोटर ग्रुप ने घोषणा की है कि कंपनी 2025 तक वैश्विक बाजार में 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी। कंपनी ने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाने का लक्ष्य रखा है।

जापान और यूरोपीय यूनियन ने 2030 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने का कानून बना दिया है। इससे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रकार बढ़ेंगे साथ ही कीमत में भी गिरावट आएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai ioniq 5 unveiled booking features range details
Story first published: Wednesday, December 21, 2022, 10:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X