Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

Hyundai Motor India भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 EV को उतारने वाली है। इसकी लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद अब ग्राहक अपनी रुचि इस इलेक्ट्रिक कार के लिए दर्ज करा सकते हैं।

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। Hyundai Motor India ने फिलहाल Hyundai Ioniq 5 EV के लिए बुकिंग नहीं खोली हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी लॉन्च से कुछ समय पहले कंपनी इसकी बुकिंग शुरू कर सकती है।

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

बता दें कि Ioniq शब्द "ion" और "unique" को मिलाकर बनाया गया है। इस शब्द को स्थायी गतिशीलता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक दीर्घकालिक अनुसंधान और विकास परियोजना के रूप में घोषित किया गया था। Hyundai Ioniq 5 को Hyundai Motor Group के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है।

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

इस प्लेटफॉर्म को विशेष रूप से बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विकसित किया गया है और यह Hyundai Motor के लिए स्वच्छ गतिशीलता के एक नए युग की शुरुआत करेगा। कंपनी का कहना है कि "बियॉन्ड मोबिलिटी के तत्वावधान में Hyundai Ioniq 5 एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी।"

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

दावा किया गया है कि इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में भारत में लाया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद यह Audi eTron को टक्कर देगी। Hyundai ने पहले खुलासा किया था कि वह अपने फ्यूचर प्लान के 2022 में Hyundai Ioniq 6 और साल 2023 में Hyundai Ioniq 7 को भी वैश्विक बाजारों में लॉन्च करेगी।

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

Hyundai Ioniq 5 में बेहतर रेंज और पॉवर देने का दावा किया जा रहा है। कंपनी ने Hyundai Ioniq 5 को लेकर कुछ शुरूआती जानकारियों का भी खुलासा किया है। बताया जाता है कि इस कार में 3.5 kW की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है जो केवल 5 मिनट के चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए हाई एन्ड ऑडियो स्पीकर और म्यूजिक सिस्टम दिया जायेगा। यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 5 सेकंड में पकड़ सकती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। Hyundai ने पहले घोषणा की थी कि कंपनी 2025 तक वैश्विक बाजार में 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी।

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV को करते हैं पसंद, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर दिखाए रुचि

वैश्विक स्तर पर इस कार को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 58 kWh और 72.6 kWh शामिल हैं, जो 480 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसका बेस वर्जन सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 165 बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क देता है। डुअल-मोटर वर्जन 298 बीएचपी पावर और 605 एनएम टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai ioniq 5 electric suv listed on company official website details
Story first published: Wednesday, May 11, 2022, 14:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X