Just In
- 31 min ago
भारत में पहले बिक्री की अनुमति नहीं, तो नहीं लगेगा प्लांट, टेस्ला कार का इंजतार कर रहे लोग हुए निराश
- 1 hr ago
मारुति की किफायती ईको एमपीवी होगी बंद, इस साल दिवाली में लाॅन्च हो सकता है नया माॅडल
- 4 hrs ago
मारुति सुजुकी की ये शानदार कार हो गई बंद, कम बिक्री के वजह से हो रहा था नुकसान
- 5 hrs ago
इस राज्य में नहीं लगेगा इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क, सीएनजी वाहनों पर भी मिली छूट
Don't Miss!
- News
'रेड वुल्फ' ने पब को दिया जन्म, पहली बार पैरेंट बने 'ब्रेबो और डिएगो' के साथ चिड़ियाघर में जश्न
- Movies
कंगना रनौत की धाकड़ बड़ी फ्लॅाप, देश में सिर्फ 20 टिकट बिकी, ओटीटी पर खरीदार नहीं !
- Finance
Health Insurance : 20-22 साल की आयु में लेना है बहुत फायदेमंद, जानिए क्यों
- Technology
PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में किया Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन
- Lifestyle
शरीर को बीमारी से बचाने वाले ग्लूटाथियोन के बारे में कितना जानते हैं आप?
- Education
UP Board Result 2022 Latest Updates यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2022 आज घोषित नहीं होगा
- Travel
काफी ऐतिहासिक व धार्मिक है उत्तर प्रदेश, यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 के ज्यादा स्पोर्टी वर्जन Hyundai i20 N-Line को बीते साल भारतीय बाजार में उतारा था। यह Hyundai i20 के स्टैंडर्ड वर्जन का कॉस्मेटिक अपडेटेड स्पोर्टी वर्जन है। अब Hyundai Motor ने Hyundai i20 N-Line को कुछ नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है।

कंपनी ने Hyundai i20 N-Line को चार नए सिंगल-टोन रंगों में उपलब्ध कराया है, जिसमें थंडर ब्लू, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट और एक नया स्टारी नाइट विकल्प शामिल है। अब Hyundai i20 N-Line के लिए Fiery Red सिंगल-टोन कलर विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

इसके कंपनी ने इसके लिए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया है। इसमें थंडर ब्लू, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस कार में रेड एक्सेंट के साथ साइड स्कर्ट और रूफ स्पॉइलर दिया गया है।

इसमें मिलने वाले एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इस कार 16-इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है और इसके चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा Hyundai i20 N-Line में विशेष रूप से ट्यून किए गए सस्पेंशन और ट्विन एग्जॉस्ट टिप का भी इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai i20 N-Line में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी की पावर और 1,500 से 4,000 आरपीएम के बीच 172 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है। बता दें कि हाल ही में Hyundai Motor India ने Hyundai i20 के स्टैंडर्ड वर्जन से कुछ वेरिएंट और फीचर्स को हटाया है और साथ ही कुछ फीचर्स को जोड़ा भी गया है।

कंपनी ने इसके 1.2 लीटर पेट्रोल आईवीटी व 1.0-लीटर डीसीटी ऑटोमेटिक में से Asta ट्रिम में से हटा दिया गया है, इसकी जगह पर Asta (O) को पेश किया गया है, जो कि अब तक सिर्फ मैन्युअल वैरिएंट में उपलब्ध था। 2022 Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आती है और इस सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को लगातार कई अपडेट के साथ लाया गया है।

इस सेगमेंट में Hyundai i20 भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno और Tata Altroz को टक्कर देती है, हाल ही में Maruti Suzuki Baleno की नई जनरेशन को बाजार में उतारा गया है, वहीं Tata Altroz के डार्क एडिशन को पेश किया गया है। उसी की तर्ज पर अब Hyundai i20 को अपडेट के साथ पेश किया गया है।