Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 के ज्यादा स्पोर्टी वर्जन Hyundai i20 N-Line को बीते साल भारतीय बाजार में उतारा था। यह Hyundai i20 के स्टैंडर्ड वर्जन का कॉस्मेटिक अपडेटेड स्पोर्टी वर्जन है। अब Hyundai Motor ने Hyundai i20 N-Line को कुछ नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया है।

Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

कंपनी ने Hyundai i20 N-Line को चार नए सिंगल-टोन रंगों में उपलब्ध कराया है, जिसमें थंडर ब्लू, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट और एक नया स्टारी नाइट विकल्प शामिल है। अब Hyundai i20 N-Line के लिए Fiery Red सिंगल-टोन कलर विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

इसके कंपनी ने इसके लिए डुअल-टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराया है। इसमें थंडर ब्लू, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस कार में रेड एक्सेंट के साथ साइड स्कर्ट और रूफ स्पॉइलर दिया गया है।

Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

इसमें मिलने वाले एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इस कार 16-इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है और इसके चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा Hyundai i20 N-Line में विशेष रूप से ट्यून किए गए सस्पेंशन और ट्विन एग्जॉस्ट टिप का भी इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

Hyundai i20 N-Line में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी की पावर और 1,500 से 4,000 आरपीएम के बीच 172 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है। बता दें कि हाल ही में Hyundai Motor India ने Hyundai i20 के स्टैंडर्ड वर्जन से कुछ वेरिएंट और फीचर्स को हटाया है और साथ ही कुछ फीचर्स को जोड़ा भी गया है।

Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

कंपनी ने इसके 1.2 लीटर पेट्रोल आईवीटी व 1.0-लीटर डीसीटी ऑटोमेटिक में से Asta ट्रिम में से हटा दिया गया है, इसकी जगह पर Asta (O) को पेश किया गया है, जो कि अब तक सिर्फ मैन्युअल वैरिएंट में उपलब्ध था। 2022 Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आती है और इस सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को लगातार कई अपडेट के साथ लाया गया है।

Hyundai i20 N-Line को मिला नया रंग विकल्प, जानें कंपनी ने क्या किया है अपडेट

इस सेगमेंट में Hyundai i20 भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno और Tata Altroz को टक्कर देती है, हाल ही में Maruti Suzuki Baleno की नई जनरेशन को बाजार में उतारा गया है, वहीं Tata Altroz के डार्क एडिशन को पेश किया गया है। उसी की तर्ज पर अब Hyundai i20 को अपडेट के साथ पेश किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 n line gets new color option features engine details
Story first published: Tuesday, March 8, 2022, 15:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X