हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

टाटा टियागो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट को टक्कर देने वाला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सेगमेंट में सबसे अधिक डिमांड वाले मॉडल में से एक है। ग्रैंड आई10 निओस हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है। सैंट्रो के जाने के बाद ग्रैंड आई10 निओस हुंडई के मौजूदा पोर्टफोलियो में सबसे कम खर्चीला मॉडल है।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

ग्रैंड आई10 निओस को पेट्रोल और पेट्रोल+सीएनजी इंजन विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। इसके डीजल इंजन को भी लाने का प्रस्ताव था पर इसे कुछ महीने पहले ऑरा के डीजल पावरट्रेन की वजह से यह नहीं पेश किया गया। एक बार फिर ग्रैंड आई10 निओस सुर्खियों में है।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

दरअसल ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट वर्जन की बिक्री को बढ़ाने के लिए, हुंडई ने मैग्ना ट्रिम के आधार पर कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया था। इसकी कीमत एमटी के लिए 6,28,900 रुपये और एएमटी के लिए 6,97,700 रुपये थी। वहीं जब कंपनी ने सितंबर 2022 में, ग्रैंड आई10 निओस के कॉर्पोरेट एडिशन की कीमत बढ़ाई तो यह 6.33 लाख रुपये एमटी और एएमटी वेरिएंट के लिए 7.04 लाख रुपये हो गई।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन बंद होने पर हुंडई ने डीलरों को इसकी बुकिंग को मैग्ना एडिशन में बदलने के लिए कहा है। भले ही कॉर्पोरेट एडिशन मैग्ना पर आधारित था, लेकिन इसमें मिलने वाली कुछ खूबियां जो इसे अलग बनाती थीं।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

कॉरपोरेट एडिशन वैरिएंट में रूफ रेल्स और रियर क्रोम गार्निश मौजूद था। इसमें मिलने वाले चिन्ह से पर इसे आसनी पहचान सकते थे कि यह कॉर्पोरेट एडिशन है साथ ही गन मेटल स्टाइल व्हील मिलती थी। एक्सटीरियर में ब्लैक-पेंटेड ओआरवीएम और एक चमकदार ब्लैक रेडिएटर ग्रिल मिलता था।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

वहीं इंटीरियर में ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन स्पोर्ट को लाल कलर के साथ काले इंटीरियर रंग के साथ मिलता है। जो इसकी सीटों, एसी वेंट्स और इसके गियर बूट पर देखने को मिलता है। स्मार्टफोन मिररिंग के माध्यम से नेविगेशन के साथ 17.14 सेमी (6.75 इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है। खबर है कि कंपनी फेसलिफ्टेड ग्रैंड आई10 की टेस्टिंग कर रही है जो 2023 तक लॉन्च हो सकती है।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

हुंडई ने कुछ ऐसे रंग विकल्प को भी कम किया जो पहले आई20 और ऑरा में मिलते थे। आई20 में पहले मिलने वाले सनबर्न स्वे और मैटेलिक कॉपर कलर विकल्प अब नहीं मिलते हैं। इन कलर की कम डिमांड की वजह कंपनी ने इसे बंद किया होगा।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

हुंडई अपनी उत्पादन प्रक्रिया में मांग के मुताबिक रंगों के लिए जगह बना रही है। इसके साथ ही, सब 4 मीटर सेडान ऑरा, विकल्पों में से विंटेज ब्राउन रंग ला रही है।

हुंडई ग्रैंड आई10 का यह वैरिएंट 5 महीने में ही हुआ बंद, जानें वजह

ऑरा को अब केवल फियरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, और टाइटन ग्रे के साथ पेश किया जाएगा। आई20 रंग विकल्प वर्तमान में पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड, स्टाररी नाइट और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फेयरी रेड के लिए डुअल टोन विकल्प में आती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai grand i10 nios corporate edition discontinued reason details
Story first published: Tuesday, October 18, 2022, 8:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X