Just In
- 1 hr ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 18 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- News
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बीच जैक डोर्सी ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, बोले- अब कभी नहीं बनूंगा CEO
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hyundai Creta व Venue के कुछ वैरिएंट की बुकिंग की गयी बंद, जानें क्या है कारण
Hyundai Creta व Venue कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से अधिक है और ऐसे में कंपनी इन मॉडल्स को ढेर सारे वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराती है। ऐसे में मौजूदा चिप की कमी की समस्या को देखतें हुए कंपनी ने दोनों मॉडल के कुछ वैरिएंट की बुकिंग ना लेने को कहा है यानि इन्हें कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। डीलर्स को कहा गया है कि इन वैरिएंट की बुकिंग ना ले और ग्राहकों को अन्य वैरिएंट का सुझाव दें।

ग्लोबल स्तर पर चिप की कमी की वजह से वाहनों का वेटिंग पीरियड सबसे अधिक चल रहा है। कई नए मॉडल व लोकप्रिय वैरिएंट के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे में इसे कम करने के लिए कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स के वैरिएंट में बदलाव किया था। हुंडई ने भी पिछले साल क्रेटा व वेन्यू का एक्सक्यूटिव वैरिएंट लॉन्च किया था जिनमें कुछ फीचर्स जैसे इंफोटेनमेंट सिस्टम, नहीं दिए गये थे जिनके लिए चिप की जरूरत पड़ती है।

अब जहां कार की मांग अधिक बढ़ रही है तो ऐसे में ग्राहक भी नए मॉडल के लिए इंतजार करने से नहीं हिचक रहे हैं। इसके साथ ही कंपनियों के उत्पादन में भी वृद्धि हुई है लेकिन डिमांड के मुकाबले यह अब भी कम है। हुंडई ने कुछ समय पहले ही एसएक्स ट्रिम में नए फीचर्स से जोड़े है जो अब तक एसएक्स (O) में ही उपलब्ध है। कंपनी ने चिप की सप्लाई को ध्यान मने रखते हुए कुछ वैरिएंट कम करने का निर्णय किया है।

डीलर्स को इस बारें में जानकारी दे दी गयी है और इनकी नई बुकिंग लेने से मना कर दिया गया है। डीलर्स को भेजे गये नोटिफिकेशन के अनुसार क्रेटा के 2 वैरिएंट व वेन्यू के 7 वैरिएंट को बंद कर दिया गया है।
क्रेटा:
- एसएक्स डीसीटी, 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन
- एसएक्स ऑटोमेटिक, 1.5 लीटर डीजल इंजन
- एस (O) डीसीटी
- एसएक्स+ डीसीटी डुअल टोन
- एस (O) ई क्लच
- एसएक्स (O) ई क्लच
- एसएक्स (O) डुअल टोन ई क्लच
- एस (O)
- एसएक्स (O) डुअल टोन

.वेन्यू:
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल
1.5 लीटर डीजल

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
Hyundai वर्तमान में Venue का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है और वर्तमान में इस पर काम कर रही है। Venue फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है, इसे भारतीय बाजार में 2019 में लाया गया था और यह अब सफल कार बन चुकी है। अब कंपनी इसे नए अवतार में अगले साल लाने वाली है जिसे लगातार दक्षिण कोरिया में टेस्ट किया जा रहा है।

Hyundai Venue फेसलिफ्ट को सामने से भी भी बदला जाएगा और एक नया लुक दिया जाएगा। इसमें नए एलईडी टेललाइट, नया टेलगेट, पीछे बम्पर में भी बदलाव किये जायेंगे, इसमें नये अलॉय व्हील दिए जायेंगे। इसके साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव किये जा सकते हैं। कुल मिलाकार फेसलिफ्ट मॉडल को कई बदलावों के साथ लाया जाएगा जिसे 2022 में लाया जाना है।

हालांकि इसका प्रोफाइल पहले जैसा ही रखा जाएगा। इंटीरियर में तीन स्पोक वाले स्टीयरिंग व्हील, 20.32 सेमी टचस्क्रीन एचडी डिस्प्ले के साथ दिया जा सकता है। इसमें एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रुज कंट्रोल व ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक दिया गया है। इसमें एयर प्योरीफायर भी दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
हुंडई की दोनों ही मॉडल बेहद लोकप्रिय है और अब अधिक डिमांड के चलते इसके कुछ वैरिएंट को बंद कर दिया गया है, अब देखना होगा कंपनी कब इन वैरिएंट को कब वापस लाती है।