Just In
- 4 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 6 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
- 7 hrs ago
साइकिल की कीमत पर लाॅन्च हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2,000 रुपये की मिल रही है छूट
- 7 hrs ago
Kia EV6 Review: क्या भारत में धमाका कर पाएगी Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार? पढ़ें रिव्यू
Don't Miss!
- News
LSG vs RCB : लखनऊ का टूटा सपना, हार के बाद केएल राहुल ने बताया कहां हुई गलती
- Movies
अक्षय कुमार को मैंने रिजेक्ट किया, उसके लिए माफी, पर उन्होंने भी गलत किया: जो जीता वही सिकंदर डायरेक्टर
- Education
UP Board 10th Result 2022 Marksheet Download यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 मार्कशीट डाउनलोड करें
- Finance
इस बार 5 एनबीएफसी कंपनियों पर चला RBI का डंडा, कैंसल किया रजिस्ट्रेशन
- Lifestyle
शुभ कार्य से पहले क्यों तोड़ा जाता है नारियल?
- Technology
नथिंग फोन 1 की लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी आयी सामने, इस दिन होगा लॉन्च
- Travel
2000 साल पुराना है द्वारिकाधीश का इतिहास, मंदिर में स्थित है 'स्वर्गद्वार'
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hyundai Creta Knight Edition जल्द होगी भारत में लॉन्च, मिलेगा आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प
Hyundai Creta Knight Edition को भारत में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाना है, उसके पहले इसकी जानकारी सामने आ गयी है. कंपनी इस एसयूवी को ब्लैक लुक देने वाली है, इसे कुल चार वैरिएंट में लाया जाना है और इसके शुरूआती वैरिएंट की कीमत 13.35 लाख रुपये व टॉप वैरिएंट की कीमत 18.02 लाख रुपये तक जाती है। इसके साथ ही क्रेटा को एस वैरिएंट के साथ आईएमटी गियरबॉक्स के साथ लाया जाना है।

Hyundai Creta के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा, यह एस वैरिएंट में लाया जाएगा और इसकी कीमत 12.67 लाख रुपये रखी जायेगी. यह एस मैन्युअल पेट्रोल के मुकाबले 23,000 रुपये महंगी होगी। इसके पहले क्रेटा आईएमटी गियरबॉक्स, एचटीके+ वैरिएंट में उपलब्ध है, इसकी कीमत 12.39 लाख रुपये रखी गयी है। नए अपडेट के साथ कंपनी ने क्रेटा में 5 वैरिएंट जोड़ा है और 2 वैरिएंट कम किये है।

क्रेटा 1.5 लीटर में एस आईएमटी, एस+ मैन्युअल नाईट, एसएक्स (O) आईवीटी नाईट जोड़ा जाएगा व डीजल इंजन में एस+ नाईट मैन्युअल, एसएक्स (O) ऑटोमेटिक नाईट जोड़ा जाएगा. हटाए गये वैरिएंट में 1.4 एसएक्स डीसीटी पेट्रोल व 1.5 एसएक्स ऑटोमेटिक डीजल शामिल है। इसके आल-ब्लैक थीम के साथ क्रेटा को डुअल टोन रंग विकल्प में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जहां तक आकर्षकता की बात है तो नाईट एडिशन में ग्लॉसी फिनिश व रेड इन्सर्ट दिया गया है। ग्लॉस फिनिश को सामने व पीछे स्किड प्लेट व दरवाजे सिल गार्निश पर दिया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, डार्क मेटल फिनिश के साथ दिया गया है, सामने पहिये पर रेड ब्रेक कैलीपर दिया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। ग्लॉ बी स ब्लैक फिनिश आर्क सी-पिलर, रूफ रेल्स व अलॉय फिनिश दिया गया है।

नाईट एडिशन में बांये लैंप क्लस्टर के पास नाईट की बेजिंग दी जायेगी। इसके साथ ही इंटीरियर की बात करें तो इसमें आल ब्लैक थीम व रेड एक्सेंट दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट दिया जाएगा।

इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसमें एबीएस के ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल व छह एयरबैग दिया जा सकता है। क्रेटा नाईट एडिशन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 114 बीएचपी का पॉवर व 144 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 114 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

कुछ समय पहले क्रेटा व वेन्यू के कुछ वैरिएंट को बंद किया गया था। हुंडई ने कुछ समय पहले ही एसएक्स ट्रिम में नए फीचर्स से जोड़े है जो अब तक एसएक्स (O) में ही उपलब्ध है। कंपनी ने चिप की सप्लाई को ध्यान मने रखते हुए कुछ वैरिएंट कम करने का निर्णय किया है। डीलर्स को इस बारें में जानकारी दे दी गयी है और इनकी नई बुकिंग लेने से मना कर दिया गया है।

ग्लोबल स्तर पर चिप की कमी की वजह से वाहनों का वेटिंग पीरियड सबसे अधिक चल रहा है। कई नए मॉडल व लोकप्रिय वैरिएंट के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ रहा है, ऐसे में इसे कम करने के लिए कार कंपनियों ने अपने मॉडल्स के वैरिएंट में बदलाव किया था। हुंडई ने भी पिछले साल क्रेटा व वेन्यू का एक्सक्यूटिव वैरिएंट लॉन्च किया था जिनमें कुछ फीचर्स जैसे इंफोटेनमेंट सिस्टम, नहीं दिए गये थे जिनके लिए चिप की जरूरत पड़ती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
हुंडई क्रेटा के नए जनरेशन मॉडल को लाया जाना है लेकिन उसके पहले इसके नाईट एडिशन को लाया जाना है। कंपनी इसे कई शानदार फीचर्स व आकर्षक लुक के साथ लाने वाली है, अब देखना होगा कब इसे उतारा जाता है।