Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक? तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

Hyundai Motor India की बेस्टसेलिंग कार्स में से एक Hyundai Creta मौजूदा समय में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक तिहाई बाजार हिस्सेदारी के करीब है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह बाजार में मुकाबले के लिए बनी रहे, Hyundai Creta को नियमित अंतराल पर अपडेट मिलते रहे है।

Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक, तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

अप्रैल 2022 में कंपनी ने 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ-साथ एक नए Knight एडिशन के साथ iMT विकल्प के साथ पेश किया था। इस साल के अंत में Hyundai Creta को एक व्यापक मिड-साइकिल फेसलिफ्ट भी मिलने वाला है। Hyundai Creta Knight एडिशन के लिए कंपनी ने एक नया TVC जारी किया है।

Read More: जल्द आ रही बीगॉस की नई स्कूटर, देखें

Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक, तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

कंपनी ने इस कार को कई बेहतरीन कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ इसकी स्पोर्टियर स्टाइलिंग है। यह चमकदार ब्लैक-आउट बिट्स के साथ आती है, जैसाकि फ्रंट ग्रिल, फ्रंट स्किड प्लेट, रियर बम्पर, रूफ रेल, रियर व्यू मिरर, पिलर और शार्क फिन एंटीना पर देखा जा सकता है। फ्रंट ग्रिल पर कॉन्ट्रास्टिंग एक्सेंट भी देखे जा सकते हैं।

Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक, तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

अन्य एक्सटीरियर फीचर्स में ट्रायो बीम एलईडी हेडलैंप और क्रिसेंट ग्लो एलईडी डीआरएल शामिल हैं। ये सभी Creta Knight वेरिएंट के साथ स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किए जाएंगे। ये फीचर्स मौजूदा समय में SX Executive वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं।

Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक, तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

कंपनी ने इस नई Creta Knight Edition को कुल 4 वेरिएंट में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 18.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक, तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

जहां इसके 1.5-लीटर पेट्रोल S+ MT वेरिएंट को कंपनी ने 13.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, वहीं दूसरी ओर इसके पेट्रोल IVT SX (O) को 17.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है। इसके S+ डीजल MT वेरिएंट की कीमत 14.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक, तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

इसके अलावा कंपनी ने इसके SX (O) डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को 18.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इसके केबिन के अंदर स्पोर्टी ब्लैक फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। इसके यह कार ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आती है।

कंपनी ने इसके एसी वेंट्स पर कॉन्ट्रास्टिंग रेड फिनिश और सीटों पर रेड स्टिचिंग का इस्तेमाल किया है। नई Hyundai Creta Knight Edition दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनमें पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 115 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Hyundai Creta Knight एडिशन का देखना है शानदार लुक, तो कंपनी ने जारी कर दिया है इसका TVC

इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। वहीं इसमें दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। यह डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर अधिकतम टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इस्तेमाल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai creta knight edition new tvc released shows design interior details
Story first published: Monday, May 16, 2022, 19:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X