Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने भारत में अपनी औरा (Hyundai Aura) कॉम्पैक्ट सेडान के SX वेरिएंट को सीएनजी में लॉन्च किया है। हुंडई औरा एसएक्स सीएनजी की कीमत 8.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सीएनजी वर्जन को पहले केवल एस वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने भारत में अपनी औरा (Hyundai Aura) कॉम्पैक्ट सेडान के SX वेरिएंट को सीएनजी में लॉन्च किया है। हुंडई औरा एसएक्स सीएनजी की कीमत 8.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सीएनजी वर्जन को पहले केवल एस वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 7.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

इंजन की बात करें तो, हुंडई औरा एसएक्स सीएनजी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 68 बीएचपी की पॉवर के साथ 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई औरा सीएनजी का सीधा मुकाबला टाटा टिगोर सीएनजी एक्सजेड से है।

Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

आपको बता दें कि हाल ही में हुंडई ने नई वेन्यू को लॉन्च किया है। वेन्यू फेसलिफ्ट को 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी नई वेन्यू को पांच वेरिएंट्स - E, S, S+/S(O), SX और SX(O) में पेश कर रही है।

Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

नई वेन्यू एक फ्रेश डिजाइन और कुछ अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश की गई है। हुंडई के अनुसार, नई वेन्यू फेसलिफ्ट को कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप या वेबसाइट पर 20,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

नई वेन्यू को तीन इंजन विकल्पों - 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया गया है। 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 118 बीएचपी की पॉवर और 172 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। वहीं 1.2-लीटर Mi पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर CRDi इंजन 99 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

वेन्यू फेसलिफ्ट (Hyundai Venue Facelift) अपने सेगमेंट की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस के साथ लाया गया है। वॉयस असिस्टेंस में कंपनी हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दे रही है। कनेक्टेड फीचर में कार यूजर को रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट व्हीकल स्टेटस, फाइंड माई कार, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्यूल लेवल, स्पीड अलर्ट, टाइम फेंसिंग, आइडल टाइम अलर्ट की जानकारियां मिलेंगी।

Hyundai Aura SX वेरिएंट सीएनजी में हुआ लाॅन्च, कीमत 8.57 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा, नई वेन्यू के ड्राइविंग प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए ड्राइव मोड चुनने का भी फीचर दिया जा रहा है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड- नार्मल, ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा, यूजर कनेक्टिविटी को बढ़ाने नई वेन्यू में 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर भी दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai aura sx cng launched price engine features details
Story first published: Wednesday, June 22, 2022, 10:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X