Just In
- 1 hr ago
रेलवे ने चलाई अब तक की सबसे लंबी मालगाड़ी, एक स्टेशन को पार करने में लगता है 4 मिनट
- 1 hr ago
बेनलिंग बिलिव इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लाॅन्च, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स
- 2 hrs ago
एविएशन कम्युनिटी ने पहली बार टेस्ट किया अल्ट्रावॉयलेट एफ77 को, जानें क्या है खास इस इलेक्ट्रिक बाइक में
- 2 hrs ago
मारुति सुजुकी ने शुरू किया E85 वाहनों का विकास, 2023 में आ सकती है पहली फ्लेक्स इंजन कार
Don't Miss!
- Travel
जयपुर का अनोखा मंदिर, जहां पाए जाते हैं हजारों बंदर
- News
AAP की सरकार ने पंजाब में अब बुढ़ापा पेंशन को लेकर दी खुशखबरी, जानिए अभी
- Finance
Floating Rate Bonds : यहां मिलता है भारी रिटर्न, निवेश से पहले जानिए सब कुछ
- Movies
22 अगस्त को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है 'रज्जो', देखें बिल्कुल नया प्रोमो
- Technology
सावधान! Amazon पर मिल रहें है मात्र 999 रुपये में ये Smart Gadgets, कर लीजिए कब्जा
- Lifestyle
Parenting Tips: इन मोबाइल Apps से बच्चों की मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित
- Education
UPSSSC PET Admit Card 2022 Download Link यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Hyundai Alcazar अब हो गई और भी किफायती, कंपनी ने लॉन्च किया इसका नया बेस-स्पेक वेरिएंट
Hyundai Motor India ने बीते साल जून में अपने पोर्टफोलियो में एक MPV को शामिल करते हुए Hyundai Alcazar को लॉन्च किया था। यह कंपनी की एक 6 और 7-सीटर MPV है, जिसे प्रीमियम MPV सेगमेंट में बेचा जा रहा है।
लेकिन अब इसकी कीमत को और किफायती बनाने के लिए Hyundai Motor India ने इस कार का एक नया बेस-स्पेक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

Hyundai ने Alcazar का एक नया बेस वैरिएंट Prestige Executive बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Prestige Executive वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट दिया गया है।

इसके अलावा इस वेरिएंट में 4 स्पीकर, 2 ट्वीटर और एक वॉयस कमांड फंक्शन भी मिलता है। हालांकि दो माइक के बजाय इस नए बेस वेरिएंट में सिर्फ एक माइक के साथ काम किया जाता है। इसके साथ ही इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM, बर्गलर अलार्म और क्रोम डोर हैंडल का फीचर भी नहीं दिया गया है।

Hyundai Alcazar के Prestige Executive वेरिएंट की सभी कीमतें देखें तो इसके पेट्रोल एमटी 7 सीटर की कीमत 15,89,400 रुपये, डीजल एमटी 6/7 सीटर की कीमत 16,30,300 और इसके डीजल एटी 7 सीटर की कीमत 17,77,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Alcazar के Prestige Executive वेरिएंट में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 158 बीएचपी पावर और 191 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है और साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 113 बीएचपी पावर और 250 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, दूसरी व तीसरी पंक्ति में एसी वेंट्स, फॉलो-मी-होम हेडलाइट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक दिया जा सकता है। वहीं इसमें ब्राउन व ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री व डोर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सामने सीट पर वेंटीलेटेड सीट, एयर प्योरीफायर नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि कंपनी पिछले साल भी इसका एक टॉप-स्पेक 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट उतारा था। इस वैरिएंट को कंपनी ने Hyundai Alcazar की लॉन्च के समय बाजार में नहीं उतारा था। अल्काजार के सिग्नेचर (O) 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट को 17.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बैंगलोर) की कीमत पर उतारा गया था।

इस वैरिएंट में कंपनी ने 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए थे।