होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

होंडा कार्स इंडिया (HMI) भारत में अपने कुछ मॉडलों का उत्पादन बंद करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में अपनी चुनिंदा प्रीमियम कारों के उत्पादन पर लोक लगा सकती है। इसके बाद होंडा कार्स इंडिया भारत में मुख्य रूप से केवल तीन मॉडलों की ही बिक्री करेगी।

होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

इकोनॉमिक टाइम्स ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापानी कार निर्माता होंडा की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया भारत में जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी सेडान का उत्पादन बंद कर सकती है। उतपदं बंद होने के साथ ही भारत में तीनों मॉडलों की बिक्री भी बंद कर दी जाएगी।

होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा जैज का उत्पादन अक्टूबर 2022 के बाद बंद करने की तैयारी चल रही है, वहीं डब्ल्यूआर-वी क्रॉसओवर का उत्पादन मार्च 2023 के बाद नहीं किया जाएगा। होंडा की प्रीमियम सिटी चौथी जनरेशन सेडान का भी आखिरी उत्पादन इस साल दिसंबर तक ही किया जाएगा। हालांकि, कंपनी पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी का उत्पादन जारी रखने वाली है।

होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

इन तीनों मॉडलों के बंद होने के बाद भारत में होंडा कार्स के पोर्टफोलियो में केवल तीन कारें, सिटी पांचवीं जनरेशन, अमेंज और सिटी हाइब्रिड ही रहेंगी। होंडा डब्ल्यूआर-वी और जैज भारत में होंडा की सबसे कम बिकने वाली कारों में से हैं। बताया जाता है कि इन दोनों कारों के बंद होने से होंडा के लिए यह सेगमेंट बिलकुल खाली पड़ जाएगा।

होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

हालांकि, कंपनी जल्द ही इस सेगमेंट में नई कारों के लॉन्च के साथ वापसी भी करेगी। कहा जा रहा है कि होंडा डब्ल्यूआर-वी को बंद करने के बाद एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर सकती है। कंपनी अगले साल अगस्त से एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का उत्पादन शुरू करने वाली है जिसे 3US/31XA कोडनेम दिया गया है।

होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

कंपनी पहले साल इस एसयूवी की 40,000 यूनिट का उत्पादन करेगी। बता दें कि एसयूवी सेगमेंट में होंडा की कोई मजबूत दावेदार मॉडल न होने से कंपनी की कार बाजार में हिस्सेदारी समिट कर मात्र 3 फीसदी रह गई है। वहीं दूसरी ओर, किया मोटर, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे निर्माताओं ने कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट में बड़ी तरक्की की है।

होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

होंडा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में भी कदम रखने की तैयारी कर रही है। इसके लिए होंडा ने जापानी कंपनी सोनी के साथ साझेदारी की है जिसके तहत 2025 में पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी चल रही है। कंपनी 2030 तक 30 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी और दुनिया भर में हर साल 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगी। होंडा फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में होंडा वन ईवी और होंडा-ई जैसी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है।

होंडा भारत में जैज और डब्ल्यूआर-वी माॅडलों का उत्पादन करेगी बंद, नई कारों को लाने की तैयारी शुरू

इस साल की शुरुआत में होंडा ने कहा था कि वह जनरल मोटर्स (जीएम) के साथ कम कीमत वाले ईवी की एक श्रृंखला विकसित करेगी, जो एक नए जॉइंट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस श्रृंखला में होंडा और जीएम ने 2024 में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण शुरू करने की योजना तैयार की थी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda to discontinue jazz and wr v from indian market report details
Story first published: Thursday, July 28, 2022, 17:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X