इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

इस फेस्टिव सीजन में पैसा न होने की वजह से नई कार खरीदने की योजना को कैंसिल कर रहे हैं, तो जरा रुक जाइए, क्योंकि होंडा कार इंडिया एक अनोखा ऑफर लेकर आई है। कंपनी होंडा सिटी और होंडा अमेज को खरीदने वाले ग्राहक को अभी खरीदो और बाद में पेमेंट करने की स्कीम लेकर आई है।

इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

इस ऑफर का नाम 'ड्राइव इन 2022, पे इन 2023' है। फेस्टिवल सीजन में 31 अक्टूबर तक कस्टमर होंडा अमेज और होंडा सिटी के किसी भी वेरिएंट को बगैर किश्त चुकाए खरीद सकते हैं। किश्त उन्हें 2023 से चुकानी होगी। कंपनी ने इसके लिए कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (KMPL) के साथ साझेदारी की है।

इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

कस्टमर्स के कार खरीदने को आसान बनाने के लिए होंडा इस ऑफर को पेश किया है। कंपनी का मानना है कि इस तरह के ऑफर से त्योहारी सीजन में उनकी कार की बिक्री बढ़ेगी। होंडा के सभी डीलर और महिंद्रा प्राइम लिमिटेड ब्रांचेस से कस्टमर इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।

इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

होंडा कार का ये ऑफर आज से ही शुरू हो गया जो 31 अक्टूबर 2022 तक वैध होगा। होंडा अमेज और होंडा सिटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे कस्टमर इस दौरान कार खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया कि कार की कुल ऑन-रोड कीमत का कुल 85% फाइनेंस कस्टमर के पास उपलब्ध रहेगा, शुरुआती 3 महीनों की ईएमआई बहुत कम रहेगी। चौथे महीने से रेगुलर ईएमआई चार्ज लगना शुरू हो जाएगा, जो किश्त के आखिरी महीने तक जारी रहेगा।

इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

होंडा कार इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के उप-अध्यक्ष कुणाल बहल ने बताया, 'कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड से साझेदारी के बाद हमारे कस्टमर के पास सबसे अलग अवसर है। हम कस्टमर से आगे आ कर होंडा फैमिली का हिस्सा बनने की अनुरोध करते हैं।'

इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

वहीं कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के अध्यक्ष और निदेशक शाहरुख तोडीवाला ने इस साझेदार पर कहा, 'हम हमेशा से होंडा कार इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदार करते आए हैं। हमें उम्मीद है कि ये होंडा के कस्टमर को पसंद आएगी। कस्टमर को आगे आ कर इस स्कीम का फायदा उठाना चाहिए।'

इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

बता दें कि होंडा सिटी और अमेज कंपनी के लोकप्रिय मॉडल में से हैं। होंडा अमेज की कीमत की बात करें यह 6.63 से 11.50 लाख रुपये के बीच होती है। इसने हाल ही में 5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है और इसमें 1.2-लीटर I-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर I-DTEC इंजन लगे हैं, जिसमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मिलते हैं।

इस साल घर ले जाएं नई कार, कीमत चुकाएं अगले साल! इस कार कंपनी ने निकाला ऑफर

दूसरी ओर, होंडा सिटी एक प्रीमियम सेडान है। इसकी कीमत 11.60 लाख रुपये से 15.55 लाख रुपये के बीच है और यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश की जाती है। होंडा ने 2022 में सिटी का हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 19.89 लाख रुपये है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

'ड्राइव इन 2022, पे इन 2023' योजना के साथ, होंडा की कार खरीदना वित्तीय पहलुओं के आधार पर आसान बन जाएगा। यह नई योजना कंपनी या डीलर द्वारा पहले से दी जा रही किसी भी दूसरी योजना और छूट से बहुत ही अच्छी है। यह योजना उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी जिनके पास त्योहारी सीजन में पैसे की कमी है। इससे ग्राहको के लिए होंडा की कार खरीदने का सपना आसान हो सकता है। साथ इससे कंपनी के बिक्री भी बढ़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda india launches buy now pay in 2023 offer on cars details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X