होंडा जल्द लाएगी मिड-साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

देश में मिड-साइज एसयूवी की मांग में लगातार उछाल देखा जा रहा है। यही वजह है कि होंडा कार्स इंडिया भी अब इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी में लग गई है और 2023 तक वह अपनी मिड-साइज एसयूवी लॉन्च कर देगी। होंडा कार्स इंडिया उन कुछ निर्माताओं में से एक है जो अभी तक बढ़ते मिड-साइज के एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश नहीं कर पाई है।

 होंडा जल्द लाएगी मिड-साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

नई होंडा एसयूवी सीधे हुंडई क्रेटा, कि सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन के साथ इन्हीं जैसी समान कीमत वाली एसयूवी को टक्कर देगी। हालांकि होंडा ने अभी तक अपनी आने वाली मिड-साइज एसयूवी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा, कंपनी के पास अभी अपनी लाइन-अप में कोई एसयूवी नहीं है। होंडा के सबसे ज्यादा बिकने मॉडल में अमेज, सिटी और सिटी ई: एचईवी (हाइब्रिड) शामिल हैं।

होंडा जल्द लाएगी मिड-साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

साल 2020 में, होंडा ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट को बंद कर दिया, जिसकी वजह से सिविक और सीआर-वी जैसे प्रीमियम कार की बिक्री बंद हो गई थी। इन दोनों कार को नॉक्ड डाउन (सीकेडी) किट के से असेंबल किया जाता था। अब कंपनी अमेज, सिटी, जैज और डब्ल्यूआर-वी के निर्माण के लिए अपनी टपुकारा, राजस्थान प्लांट का उपयोग करती है।

होंडा जल्द लाएगी मिड-साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

होंडा की योजना इस वित्तीय वर्ष के अंत तक जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी पीढ़ी के सिटी जैसे कम बिक्री वाले उत्पादों को भी बंद करने की है। कंपनी ने खुलासा किया कि वह इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रैटजी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सेगमेंट पर विचार कर रही है। इस साल की शुरुआत में होंडा सिटी ई:एचईवी के साथ, होंडा स्ट्रांग-हाइब्रिड कार लॉन्च करने वाली भारत की पहली निर्माता बन गई थी।

होंडा जल्द लाएगी मिड-साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

होंडा इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रैटजी के तहत तकनीकी कंपनी सोनी से साझेदारी की है। कंपनी 2030 तक 30 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी, इस दौरान दुनिया भर में हर साल 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेगी। होंडा फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में होंडा वन ईवी और होंडा-ई जैसी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है।

होंडा जल्द लाएगी मिड-साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

कंपनी ने साल 2020 में वैश्विक बाजार में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार 'होंडा-ई' (Honda E) को लॉन्च किया था। यह कार सिटी ड्राइविंग को ध्यान में रख कर बनाई गई है। कार में छोटी बैटरी दी गई है जिसे फुल चार्ज करने पर 280 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

होंडा जल्द लाएगी मिड-साइज एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

होंडा-ई में 12.3 इंच टचस्क्रीन, नेविगेशन सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टविटी मिलती है। इसके अलावा कार में सेंटर कैमरा मिरर सिस्टम, साइड कैमरा मिरर सिस्टम मिलता है। चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो यह इसके बोनट में मिलता है, जिसे कार के दोनों साइड से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एलईडी लाइट भी लगी है जिसकी मदद से आप चार्जिंग स्टेटस को जान सकते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बढ़ती मांग को देखते हुए उसका इस सेगमेंट प्रवेश करना बहुत अच्छा कदम है। इससे लोगों को एक नया और अच्छा विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही ये होंडा बिक्री को बेहतर करने का काम करेगा।

Most Read Articles
https://www.drivespark.com/photos/mahindra-xuv400-images-2364/

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda confirms new mid size suv launch in 2023 details
Story first published: Tuesday, September 20, 2022, 12:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X