होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2022 से अपने उत्पाद रेंज में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में संशोधन करते हुए बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी ने अपनी इस कीमत बढ़ोत्तरी को अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी मॉडल्स पर लागू की है। इसमें नई-जनरेशन होंडा सिटी, होंडा सिटी ई-एचईवी, होंडा अमेज़, होंडा जैज़ और होंडा डब्ल्यूआर-वी सहित सभी मॉडलों पर लागू होती है।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

होंडा सिटी ई-एचईवी हाइब्रिड की कीमत में सबसे महत्वपूर्ण 39,100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो केवल सॉलिड पेंट जॉब वाले एक्सजेड वेरिएंट पर लागू है। इसके अलावा होंडा जैज़ और ऑल-न्यू (पांचवीं-जीन) होंडा सिटी की कीमतें 11,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं और यह सभी वेरिएंट्स पर लागू की गई हैं।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

होंडा डब्ल्यूआर-वी की बात करें तो इसके डीजल वेरिएंट की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं होंडा अमेज की बात करें तो इसके ई एमटी डीजल वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

जबकि अन्य सभी वैरिएंट की कीमतों में 6,300 रुपये से लेकर 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने चौथी-जनरेशन होंडा सिटी की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया है। कंपनी ने यह बढ़ोत्तरी क्यों की है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

बता दें कि होंडा जुलाई 2022 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। जापानी कार निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी ने जुलाई 2022 में 6,784 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जिसमें 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 6,055 यूनिट्स रही थी।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

जुलाई 2022 में कंपनी में 2,104 यूनिट्स का निर्यात किया, जबकि जुलाई 2021 यह आंकड़ा 918 यूनिट्स के निर्यात का था। हालांकि महीने-दर-महीने के आधार पर होंडा की बिक्री में 13.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी जून 2022 में घरेलू बाजार में 7,834 कारों की बिक्री करने में सफल रही थी।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2022 के लिए अपनी कारों पर ऑफर की पेशकश वैरिएंट और डीलरशिप लोकेशन के आधार पर की है। इसलिए शहर के अनुसार ये ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए, इच्छुक ग्राहक ऑफर के बारे में अधिक जानने के लिए अपने निकटतम डीलरशिप से जानकारी ले सकते हैं।

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई, 39,000 रुपये तक हो गईं हैं महंगी

होंडा कारों पर नवीनतम लाभ व ऑफर 31 अगस्त, 2022 तक लागू हैं। होंडा कार्स इंडिया भारत में अपने कुछ मॉडलों का उत्पादन बंद करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में अपनी चुनिंदा प्रीमियम कारों के उत्पादन पर लोक लगा सकती है। इसके बाद होंडा कार्स इंडिया भारत में मुख्य रूप से केवल तीन मॉडलों की ही बिक्री करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda cars india price hiked city jazz amaze city e hev wr v details
Story first published: Tuesday, August 2, 2022, 18:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X