होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट अमेज सेडान की 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पूरा कर लिया है। होंडा का कहना है कि ऐसे समय में जब कार बाजार में एसयूवी का दबदबा बढ़ रहा है, होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री का यह आंकड़ा इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि होंडा अमेज ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। होंडा अमेज को भारत में 2013 में लॉन्च किया गया था और तब से इसे कंपनी ने कई बार अपडेट के साथ पेश किया है।

होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

मौजूदा समय में होंडा दूसरी पीढ़ी की अमेज सेडान की बिक्री कर रही है। यह भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल है। होंडा अमेज कंपनी की कारों की कुल बिक्री में 40% का योगदान देती है। कंपनी ने यह भी बताया कि होंडा अमेज के 40% ग्राहक पहली बार कार खरीद रहे होते हैं। अमेज की बिक्री टियर-1 शहरों से 40% है जबकि टियर-2 और टियर-3 शहरों से 60% की बिक्री हासिल हो रही है।

होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के अध्यक्ष और सीईओ, ताकुया सुमारा ने बताया कि अमेज की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसके इंजन परफॉर्मेंस के साथ-साथ मेंटेनेंस पर लगने वाला कम खर्च है। इस वजह से यह छोटे शहरों में मध्यम वर्गीय परिवारों द्वारा ज्यादा पसंद की जा रही है। कंपनी अमेज पर 3 साल के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी भी देती है।

होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

आंकड़ों के अनुसार 2013 में जहां होंडा अमेज की बाजार हिस्सेदारी केवल 9% थी, वहीं 2022 में बढ़कर यह 30% से भी ज्यादा हो गई है। होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट को ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। होंडा अमेज की बेची जा रही 100 कारों में 93 कारें पेट्रोल मॉडल होती हैं।

होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

मौजूदा पीढ़ी की होंडा अमेज कई आधुनिक फीचर्स, मॉडर्न केबिन और अपडेटेड डिजाइन के साथ आती है। अमेज को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया गया है। यह कार 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

हाल ही में होंडा ग्रुप की सहायक कंपनी होंडा पॉवरपैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HEID) ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के सहयोग से देश में अपनी पहली बैटरी स्वैपिंग सर्विस की शुरूआत की है। यह सर्विस 6 अगस्त से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के स्टेशनों पर शुरू की गई है।

होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

होंडा ने भारत में बैटरी स्वैप सर्विस की योजना का खुलासा नवंबर 2021 में किया था जिसके बाद से ही कंपनी इसे व्यावहारिक बनाने पर काम कर रही थी। वर्तमान में, बैटरी स्वैप सर्विस केवल ई-रिक्शा चालकों को प्रदान की जाएगी ताकि वे निकटतम बैटरी स्टेशनों पर रुक कर डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज की गई बैटरी से बदल सकें।

होंडा अमेज की बिकी 5 लाख यूनिट्स, पेट्रोल माॅडलों की है जबरदस्त डिमांड

होंडा का कहना है कि इस सर्विस के शुरू होने से इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की प्रारंभिक कीमत में कमी आएगी। चूंकि इलेक्ट्रिक रिक्शा चालकों को स्वैप स्टेशन पर ही बैटरी उपलब्ध हो जाएगी इसलिए उन्हें रिक्शा को बैटरी के साथ खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इससे इलेक्ट्रिक रिक्शा को खरीदना किफायती हो जाएगा। होंडा शुरुआत में इस सर्विस को बेंगलुरु में शुरू करने जा रही है। इस बैटरी सर्विस मॉडल के सफल होने के बाद इसे अन्य महानगरों में लॉन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda amaze 5 lakh units sales milestone petrol models favourite among customers
Story first published: Wednesday, September 7, 2022, 14:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X