Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

भारत में एक समय था, जब Contessa कार प्रीमियम लग्जरी क्लास में एक बेहतरीन कार हुआ करती थी। इसी कार ने भारत में लग्जरी कार सेगमेंट की शुरुआत की थी। Hindustan Motors की Ambassador के बाद Contessa कंपनी का एक बेहतरीन उत्पाद था। कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि कंपनी भारत में एक बार फिर Contessa ब्रांड को जीवित करने वाली है।

Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि Hindustan Motors ने अपने "Contessa" ब्रांड को SG Corporate Mobility को बेचने पर सहमति जताई है। हालांकि SG Corporate Mobility ने Contessa ब्रांड को कितनी कीमत में खरीदा है, फिलहाल इस बात की घोषणा नहीं की गई है।

Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

अब माना यह जा रहा है कि Hindustan Motors भारतीय बाजार में Ambassador को वापस लाने पर काम कर रही है। हालांकि इस योजना को पूरा करने में अभी भी कुछ सालों का समय लगेंगा। बता दें कि अभी तक Ambassador मॉनिकर Groupe PSA के स्वामित्व में है।

Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

Groupe PSA ने इसे 80 करोड़ रुपये में खरीदा था और तभी से संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कंपनी Ambassador को वापस लाएंगे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Hind Motor Financial Corporation of India (HMFCI) और Peugeot के संयुक्त उद्यम ने Ambassador के इंजन और डिजाइन पर काम करना शुरू कर दिया है।

Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

चेन्नई में Hindustan Motors का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है और यह HMFCI के स्वामित्व में आता है। कंपनी मौजूदा समय में CK Birla Group के अधीन है। Hindustan Motors के निदेशक, उत्तम बोस ने कहा कि "नए इंजन के लिए मैकेनिकल और डिजाइन का काम एक एडवांस स्टेज में पहुंच गया है।"

Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

इसके अलावा कंपनी की एक अन्य मैन्युफेक्चरिंग फेसेलिटी उत्तरपारा में भी स्थित है। इसका उपयोग Ambassador कारों के निर्माण के लिए किया जाता था, जबकि चेन्नई में स्थित मैन्युफेक्चरिंग प्लांट का इस्तेमाल Mitsubishi कारों के निर्माण के लिए किया जाता था।

Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

सितंबर 2014 में Hindustan Motors के उत्तरपारा प्लांट से आखिरी Ambassador रोल आउट की गई थी। बताया जा रहा है कि उस समय कार निर्माता कंपनी भारी कर्ज में डूबी थी और जैसा कि हम जानते हैं कि Ambassador की बिक्री और मांग वास्तव में बहुत अच्छी नहीं थी।

Contessa ब्रांड को बेचने वाली है Hindustan Motors, जानें किस कंपनी के नाम होगा यह ब्रांड

आखिरकार ब्रांड के नाम को Groupe PSA को बेच दिया गया। उत्तरापारा मैन्युफेक्चरिंग प्लांट का उपयोग दोपहिया वाहनों के निर्माण के लिए भी किया जाएगा और अंततः, वे चार पहिया वाहनों का भी निर्माण करेंगे। सौदा Hindustan Motors और एक अज्ञात यूरोपीय कंपनी द्वारा हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hindustan motors to sell contessa brand to sg corporate mobility details
Story first published: Friday, June 24, 2022, 13:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X