नए अवतार में फिर से लाॅन्च होगी एंबेसडर कार! हिंदुस्तान मोटर्स ने पूरी की तैयारी

भारत में आम लोगों की पसंदीदा सवारी रही एंबेसडर (Ambassador) कार एक बार फिर दस्तक दे सकती है। एंबेसडर को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) बहुत जल्द एंबेसडर को एक नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, हिन्द मोटर फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (HMFCI) और फ्रांस की कार निर्माता प्यूजो (Pugeot) एंबेसडर के नए मॉडल पर काम कर रही हैं।

नए अवतार में फिर से लाॅन्च होगी एमबेसडर कार! हिंदुस्तान मोटर्स ने पूरी की तैयारी

बताया जाता है कि नई एंबेसडर का उत्पादन दो साल के भीतर चेन्नई स्थित हिंदुस्तान मोटर्स के प्लांट में शुरू कर दिया जाएगा। हिन्द मोटर फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया सी.के. बिड़ला समूह (CK Birla Group) की एक सहयोगी कंपनी है। हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड के निदेशक, उत्तम बोस ने बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कंपनी एंबेसडर को नए डिजाइन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि नई एंबेसडर के डिजाइन और इंजन के विकास का काम अपने अंतिम चरण में है।

नए अवतार में फिर से लाॅन्च होगी एमबेसडर कार! हिंदुस्तान मोटर्स ने पूरी की तैयारी

1958 में लॉन्च हुई थी कार

हिंदुस्तान मोटर्स के प्लांट से एम्बेसडर का उत्पादन 1958 में शुरू हुआ था। सही मायने में अगर देखा जाए तो मेक इन इंडिया की शुरुआत एंबेसडर कार से माना जा सकता है। एंबेसडर कार को 14 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च गया था। कंपनी एम्बेसडर के प्लांट में जापानी कार निर्माता मित्शुबिशी की कारें भी बनाती थी। वर्ष 2014 में हिंदुस्तान मोटर्स ने नुकसान और कर्ज के कारण इस प्लांट को बंद कर दिया था।

नए अवतार में फिर से लाॅन्च होगी एमबेसडर कार! हिंदुस्तान मोटर्स ने पूरी की तैयारी

80 करोड़ में बिकी कंपनी

हिंदुस्तान मोटर्स ने अपनी कार ब्रांड को 80 करोड़ रुपये में सी.के. बिरला ग्रुप को बेच दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने आखिरी एंबेसडर कार 2014 में बनाई थी। उस समय कार की कीमत 5.22 लाख रुपये थी।

नए अवतार में फिर से लाॅन्च होगी एमबेसडर कार! हिंदुस्तान मोटर्स ने पूरी की तैयारी

भारत में हिंदुस्तान एंबेसडर 1970-80 के दौरान काफी लोकप्रिय कार रही। इसे भारत में स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता था। एंबेसडर का अधिकतर इस्तेमाल सरकारी अफसरों के आधिकारिक वाहन के रुप में किया जाता था। हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर 57 साल तक प्रोडक्शन में रही। इतने साल में बहुत कम बार ही इसे अपडेट किया गया।

नए अवतार में फिर से लाॅन्च होगी एमबेसडर कार! हिंदुस्तान मोटर्स ने पूरी की तैयारी

दमदार था इंजन

एंबेसडर की पहले जनरेशन मॉडल में 1,489 cc का डीजल इंजन लगा हुआ था। यह कार काफी मजबूत थी और यह काफी वजन भी सह सकती थी। एंबेसडर गड्ढे वाली सड़कों पर भी फर्राटे भरते हुए दौड़ती थी और इसके मेंटेनेंस का भी खर्च बहुत कम था।

नए अवतार में फिर से लाॅन्च होगी एमबेसडर कार! हिंदुस्तान मोटर्स ने पूरी की तैयारी

जानकारी के मुताबिक 1958 से 2014 तक एंबेसडर के 7 जेनरेशन मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। एंबेसडर का पहला जेनरेशन मार्क1 और आखिरी जेनरेशन इनकोर था। बता दें कि एंबेसडर इनकोर बीएस-4 इमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करने वाली आखिरी मॉडल थी। आज के दौर में भले ही एंबेसडर की चमक फीकी पड़ गई है, लेकिन एक दौर था जब एंबेसडर कार लोगों के दिलों पर राज करती थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hindustan motors to relaunch ambassador in two years details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X