चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालने के साथ बंद किया ऑफिस

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता, ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने भारत से अपना कारोबार बंद कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने विभिन्न विभाग में काम कर रहे 8-10 भारतीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकालने का नोटिस जारी किया है।

Recommended Video

2022 Mahindra Scorpio-N Features | नई स्कॉर्पियो की वैरिएंट अनुसार फीचर्स | वैरिएंट, कीमत, फीचर्स

बता दें कि कंपनी पिछले दो साल से भारत में 1 अरब डॉलर के फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) के क्लीयरेंस का इंतजार कर रही थी। कंपनी ने आखिकार गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों को पिंक स्लिप सौंपते हुए काम से निकालने का नोटिस जारी किया।

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालते हुए बंद किया ऑफिस

कंपनी ने यह फैसला अमेरिकी कार निर्माता जनरल मोटर्स (General Motors) के पुणे के तलेगांव प्लांट का अधिग्रहण पूरा न होने के बाद लिया। ग्रेट वॉल मोटर्स भारत में वाहनों का उत्पादन शुरू करने के लिए 30 जून तक इस प्लांट को जनरल मोटर्स के खरीदना चाहती थी। लेकिन डील कैंसिल होने ने वजह से कंपनी भारतीय अधिकारीयों से अप्रूवल नहीं ले सकी।

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालते हुए बंद किया ऑफिस

30 जून को टर्म शीट समाप्त होने के वजह से जनरल मोटर्स के प्लांट का अधिग्रण समय पर नहीं हो सका, जिसके वजह से कंपनी ने भारत में अपने ऑफिस को बंद करने का फैसला लिया। अब ग्रेट वॉल मोटर्स अपना ध्यान ब्राजील पर केंद्रित कर रही है जहां कंपनी ने एक प्लांट में 2 बिलियन डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालते हुए बंद किया ऑफिस

आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव को अप्रूवल न मिलने का कारण बताया जा रहा है। इसके अलावा अप्रैल 2020 से नई फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) नियमों के लागू होने से बाद चीन को भारत में रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालते हुए बंद किया ऑफिस

इस साल मार्च में GWM के भारतीय अध्यक्ष कौशिक गांगुली ने कंपनी छोड़ दी थी। वह 2018 से कंपनी में कार्यरत थे और भारत में GWM के सबसे उच्च अधिकारी थे। वह भारत में कंपनी के बिजनेस प्लान, ब्रांड और स्ट्रेटेजी पर काम कर रहे थे।

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालते हुए बंद किया ऑफिस

आज से थित एक साल पहले मार्च 2021 में GWM के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर, हरदीप सिंह बरार ने भी कंपनी छोड़ दी थी। उन्होंने बाद में किया इंडिया के साथ नए करियर की शुरूआत की।

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालते हुए बंद किया ऑफिस

ग्रेट वॉल मोटर्स ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में चार कारों का प्रदर्शन किया था। इसमें हवल एच2, हवल एच4, हवल एच6 और हवल एच9 कारें प्रदर्शित की गई थी। कंपनी भारत में सबसे पहले हवल एच6 का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही थी।

चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता को भारत में लगा झटका, कर्मचारियों को निकालते हुए बंद किया ऑफिस

कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार ऑरा आर1 को भी प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि ऑरा आर1 को दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने का खिताब हासिल है। इस कार की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 6 लाख रुपये है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Gwm closes indian office terminate employees details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X