अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

अगर आप भी नई बीएस-6 पेट्रोल कार चला रहे हैं तो अब उसमें सीएनजी या एलपीजी की फिट करवा सकते हैं। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने बीएस-6 वाहनों में भी सीएनजी किट फिट करवाने की मंजूरी दे दी है।

Recommended Video

Mahindra Scorpio Classic Launched In HINDI | Price At Rs 11.99 Lakh | 2.2-Litre mHawk Engine

पहले केवल बीएस-4 या उससे नीचे के उत्सर्जन मानकों वाली गाड़ियों में ही सीएनजी किट लगवाया जा सकता था।

अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी एक सूचना में बीएस-6 वाहनों में सीएनजी/एलएनजी रेट्रोफिटमेंट किट लगवाने की मंजूरी दी है। मंत्रालय ने कहा कि 3.5 टन वजन वाले बीएस-6 पेट्रोल और डीजल कारों मे सीएनजी/एलएनजी रेट्रोफिटमेंट किट लगवाया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा कि रेट्रोफिटमेंट के लिए वाहन मालिक को उस आरटीओ से अनुमति लेनी पड़ेगी जहां उसका वाहन पंजीकृत है।

अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

ईंधन के रूप में सीएनजी/एलपीजी अन्य जीवाश्म ईंधन जैसे पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम उत्सर्जन करते हैं। इस वजह सीएनजी को पर्यावरण के लिए अनुकूल ईंधन माना जाता है। जानकारी के मुताबिक, सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां, कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन, पार्टिकुलेट मैटर और धुंए का कम उत्सर्जन करते हैं। इस वजह से पर्यावरण को कम नुकसान होता है।

अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी और एलपीजी से चलने वाली कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों में सीएनजी किट की रेट्रोफिटिंग की भी डिमांड बढ़ रही है। चूंकि सीएनजी पेट्रोल से किफायती है, पेट्रोल से चलने वाली कार में सीएनजी किट लगाकर कार की रनिंग कॉस्ट में भारी बचत की जा सकती है।

अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

आजकल कई कारें फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती हैं, जबकि केवल पेट्रोल से चलने वाली कारों में सीएनजी किट लगवाने के बाद उसके रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस में बदलाव करना होता है, तभी सीएनजी कार को वैध माना जाता है। इसके लिए आरटीओ में आवेदन देने की जरूरत होती है।

अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

कार में सीएनजी किट लगवाने के पहले आपको स्थानीय आरटीओ से इसकी अनुमति लेनी पड़ेगी, जहां से आपकी कार पंजीकृत है। इसके लिए आपको एक फॉर्म के साथ कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस पॉलिसी कॉपी, सीएनजी/एलपीजी किट का इनवॉइस और अपना केवायसी स्थानीय आरटीओ में जमा करना होगा। सीएनजी किट के लिए दिए गए आवेदन में सभी दस्तावेजों का परिक्षण करने के बाद आवेदनकर्ता को रसीद दी जाएगी।

अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

अगर आप अपनी कार में सीएनजी किट लगवा रहे हैं, तो इसकी सूचना आपको कार का इंश्योरेंस देने वाली कंपनी को भी देनी होगी। इसके लिए आपको कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, मौजूदा इंश्योरेंस सर्टिफिकेट और अपने सेल्फ अटेस्टेड केवायसी की कॉपी इंश्योरेंस कंपनी को देने होगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंश्योरेंस कंपनी आपके वाहन के लिए नया इंश्योरेंस सर्टिफिकेट जारी करेगी।

अब बीएस-6 कार में भी लगवा सकेंगे सीएनजी किट, सरकार ने दी मंजूरी

आप यह जरूर सुनिश्चित करें कि कार में सीएनजी किट लगवाने के साथ ही कार के रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के दस्तावेजों में उक्त बदलावों के लिए आवेदन दे। ऐसा नहीं करने पर इंश्योरेंस कंपनी दुर्घटना के समय इंश्योरेंस क्लेम देने से मना कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Government approves cng kit retrofitting in bs 6 vehicles
Story first published: Tuesday, August 23, 2022, 10:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X