गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गोवा सरकार इलेक्ट्रिक बसों (Goa Electric Bus Procurement) की एक बड़ी खेप को खरीदने की तैयारी कर रही है। गोवा सरकार ने तटीय क्षेत्रों के बस ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में सुधार लाने के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है। गोवा सरकार का कहना है कि यह कदम पर्यटकों और राज्य के लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के मद्देनजर उठाया गया है।

गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जानकारी के अनुसार, गोवा सरकार राज्य में मानसून पर्यटन और वन्यजीव अभयारण्यों में पर्यटन (Wildlife Tourism) को बढ़ावा देने के लिए इन बसों को किराये पर चलाएगी। इन बसों को गोवा सरकार फेम इंडिया योजना ((फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया) के तहत खरीद रही है।

गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बताया जाता है कि बसों का रखरखाव एक निजी कंपनी करेगी और प्रत्येक बस के लिए एक ड्राइवर भी मुहैया कराएगी। गोवा सरकार इन बसों में केवल कंडक्टरों की भर्ती करेगी। इस कंपनी को उन सेवाओं के लिए 76 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान किया जाएगा। वर्तमान, में राज्य सरकार 50 एयर कंडिशन्ड इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रही है। वहीं बसों की दूसरी खेप में सरकार को 100 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी की जाएगी। तीसरी खेप में 500 इलेक्ट्रिक बसों को डिलीवर करने की योजना है।

गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गोवा ट्रांसपोर्ट विभाग के पास वर्तमान में 350 डीजल बसें हैं। वहीं पिछले आठ साल से एक भी नए डीजल बस को नहीं खरीदा गया है। नई इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की पहल से गोवा में न केवल उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा, बल्कि इससे बसों को चलाने का खर्च भी कम होगा।

गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

देश में तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इसके लिए चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क का भी विकास किया जा रहा है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के वाहन पोर्टल के अनुसार, देश में 10.60 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया जा चुका है। वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 1,742 चार्जिंग स्टेशन परिचालन मे हैं।

गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। आंकड़ों को देखें तो, वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 4,29,217 यूनिट्स हुई थी, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान यह बिक्री 1,34,821 यूनिट्स की थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,68,300 यूनिट्स थी।

गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक कारों की खुदरा बिक्री 17,802 यूनिट थी, जो वित्त वर्ष 2020-2021 में हुई 4,984 यूनिट की बिक्री से तीन गुना अधिक थी। पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 2,31,338 यूनिट रही, जो वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची गई 41,046 यूनिट की तुलना में पांच गुना अधिक है।

गोवा सरकार उतारेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, तटीय क्षेत्रों में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

फाडा ने उल्लेख किया कि पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,203 यूनिट हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह सिर्फ 400 यूनिट थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Goa to procure 500 electric buses soon details
Story first published: Monday, May 9, 2022, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X