Just In
- 51 min ago
सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा युवा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- 2 hrs ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 8 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 17 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
Don't Miss!
- News
Texas Shooting : दादी को गोली मारकर स्कूल पहुंचा था शूटर रामोस
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार ब्रांड कर रही है बड़ी तैयारी, 2030 तक लाॅन्च करेगी 7 नई इलेक्ट्रिक कारें
हुंडई मोटर्स की स्वामित्व वाली कार ब्रांड जेनेसिस (Genesis) ने इस दशक में आक्रामक तरीके से इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना तैयार की है। कंपनी का लक्ष्य वैश्विक इलेक्ट्रिक कार बाजार में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करना है। इसके लिए कंपनी ने 2030 तक कई इलेक्ट्रिक कार मॉडलों को बाजार में उतारेगी। वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अगले दशक से पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर काम करेगी।

कंपनी ने पहले बताया था कि वह 2025 में अपनी आखिरी इंटरनल कम्बशन (आईसी) इंजन कार लॉन्च करेगी। वहीं, इसी साल कंपनी की योजना अपनी पहली इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की भी है। 2030 तक कंपनी 17 नए मॉडल लॉन्च करेगी जिसमें से 7 पूरी तरह लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें होंगी। इन कारों को एक 'कॉमन प्लेटफॉर्म' पर तैयार किया जाएगा जिसका इस्तेमाल आने वाली सभी कारों में किया जाएगा।

जेनेसिस की मूल कंपनी हुंडई मोटर्स अपनी Ioniq इलेक्ट्रिक कारों को 'कॉमन मॉडुलर प्लेटफॉर्म' पर विकसित कर रही है, जिसका उपयोग Ioniq 5 और Ioniq 6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों में किया गया है। जेनेसिस भी इसी तरह के एक नए प्लेटफॉर्म को विकसित करेगी जो कंपनी की सभी कारों में समान होगा।

बता दें कि आने वाली 17 कारों में 11 हुंडई बैज की इलेक्ट्रिक करें होंगी और 6 जेनेसिस ब्रांड के तहत विकसित की गई कारें होंगी। इस साल के अंत में हुंडई Ioniq 6 को वैश्विक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा, जबकि Ioniq 7 का लॉन्च 2024 में निर्धारित किया गया है। बता दें कि हुंडई और जेनेसिस का अपनी इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है।

वर्तमान में जेनेसिस वैश्विक बाजार में पांच मॉडलों की बिक्री कर रही है। जेनेसिस की लग्जरी कारों में G70, G80, G90 सलून के साथ GV70 और GV80 एसयूवी शामिल हैं। GV70 कंपनी की सबसे नई मॉडल है जिसे GV80 एसयूवी के लोवर वेरिएंट के रूप में लाया गया है। जेनेसिस GV70 एसयूवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में Audi Q5, BMW X3 और Mercedes-Benz GLC से मुकाबला करती है।

हुंडई भी वैश्विक बाजारों में अपनी नई कारों को लगातार लॉन्च कर रही है। हाल ही में कंपनी ने दक्षिण कोरिया में अपनी नई माइक्रो एसयूवी कैस्पर (Hyundai Casper) का खुलासा किया है। माइक्रो एसयूवी कैस्पर को 2022 के अंत में कोरियाई बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हुंडई कैस्पर की कीमत की घोषणा से पहले इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

हुंडई कैस्पर K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो हुंडई आई10 के लिए इस्तेमाल किया गया था। कैस्पर कोना और वेन्यू एसयूवी से छोटी है। इस कार की लंबाई 3,600 मिमी है जिसके कारण यह अपने सेगमेंट में सुजुकी इग्निस और रेनॉल्ट क्विड जैसी कारों के बराबर है।