फैमिली बड़ी है तो नो टेंशन, इस 13-सीटर कार में समा जाएंगे सभी लोग, आरामदायक बनेगा सफर

बड़ी फैमिली वाले लोगों को अक्सर कार में सीट के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई लोगों की फैमिली इतनी बड़ी होती है कि उनके लिए एक 7-8 सीट वाली एमपीवी भी छोटी पड़ जाती है। ऐसे में उनके लिए कहीं भी एक साथ निकलना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो चिंता की बात नहीं है। आपको बता दें कि भारत की ही एक कंपनी एक ऐसी कार ऑफर कर रही है जिसमें बड़ी से बड़ी फैमिली भी समा जाए। जी हां! हम बात कर रहे हैं फोर्स ट्रैक्स क्रूजर (Force Trax Cruiser) की जो कि 13 सीटों वाली बड़ी एमपीवी है। तो आइये जानते हैं इसकी क्या खूबियां हैं और कीमत कितनी है।

Force Trax Cruiser

कैसी है सीटिंग सेटअप?

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 10 और 13 सीटों का विकल्प मिलता है। इसके 13 सीटर वर्जन में फ्रंट रो में दो सीट्स (एक ड्राइवर, एक पैसेंजर), सेकेंड रो में 3 लोगों के बैठने के लिए, इसके बाद पीछे की ओर आमने सामने दो 4 सीटर बेच सीट, जिसमें 8 लोग बैठ सकते हैं। यानि कुल तीनों रो को मिलाकर इसमें 13 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें एक 10 सीट कॉन्फिग्रेशन वाला विकल्प भी मिलता है। कुल मिलाकर यह एक बड़ी फैमिली के लिए आरामदायक एमपीवी है।

कैसा है इंजन?

फोर्स ट्रैक्स क्रूजर में 2596 सीसी का 4 सिलेंडर, बीएस-6, डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 3200 आरपीएम पर 66kW का पॉवर और 1400-2400 आरपीएम पर 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह एमपीवी पूरी तरह फुल होने के बाद भी दमदार पॉवर और पिकअप देती है।

किफायती कीमत पर उपलब्ध

फोर्स मोटर्स बाजार में ट्रैक्स क्रूजर को 16.08 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध करती है। इसकी ऑन-रोड कीमत तकरीबन 18 लाख रुपये पड़ती है। इसे कंपनी कुल चार वेरिएंट्स में बेच रही है। आपको बता दें कि इतनी कीमत पर बाजार में 5-सीटर एसयूवी आ रही हैं जबकि फोर्स ट्रैक्स क्रूजर आपको 13 सीटों के साथ मिलती है।

इनसे है मुकाबला

ऐसी बात नहीं है कि बाजार में फोर्स ट्रैक्स क्रूजर के मुकाबले में कोई अन्य वाहन उपलब्ध नहीं है। बता दें कि ट्रैक्स क्रूजर को टाटा विंगर कड़ी टक्कर देती है। टाटा विंगर भी 13 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ आती है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। टाटा विंगर की कीमत 15.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Force trax cruiser 13 seater price features engine details
Story first published: Thursday, December 22, 2022, 11:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X