Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

कार निर्माता कंपनी Force Motors ने बीते साल अपनी अपडेटेड ऑफ-रोडर Force Gurkha को भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इस कार को कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें रेड, ग्रीन, व्हाइट, ऑरेंज और ग्रे कलर शामिल हैं। अब नई Force Gurkha को कंपनी एक नए कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है, जोकि एक ब्लैक कलर होने वाला है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

हाल ही में नई Force Gurkha को इसके ब्लैक शेड में देखा गया है और इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस नए कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसके ब्लैक शेड की जो तस्वीर सामने आई है, वह किसी ग्राहक द्वारा खरीदी हुई लग रही है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

बता दें कि साल 2022 के शुरू होते ही कंपनी ने अपनी इस ऑफ-रोडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Force Gurkha एसयूवी की शुरुआती कीमत अब 14.10 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

Force Motor ने इस SUV की कीमत में 51,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। आपको बता दें कि Force Motors ने पिछले साल 27 सितंबर को नई Force Gurkha एसयूवी को 13.59 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था। नई Force Gurkha एक आधुनिक डिजाइन शैली और कई नए फीचर्स के साथ पेश की गई है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

इस एसयूवी को एक नए फ्रंट ग्रिल और एलईडी हेडलाइट के साथ अब एक बोल्ड और स्पोर्टी लुक मिलता है। नई जनरेशन की फोर्स गुरखा में नए डिजाइन का सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट और एलईडी स्टॉप लाइट दिया गया है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

इसमें नया फ्रंट बंपर दिया गया है जिसपर बड़े अक्षरों में गुरखा लिखा हुआ है। इसके अलावा बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और हैलोजन फॉग लैम्प्स मिलते हैं। नई गुरखा की साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इसमें 16-इंच के स्टील व्हील्स, ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक रूफ रेल, फंक्शनल रैक, और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

बाहर की तुलना में नई गुरखा के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव किये गए हैं। कार के अंदर एक नया ब्लैक थीम केबिन मिलता है। खास बात ये है कि अब रियर में बेंच सीटों के जगह कैप्टन सीटें दी गई हैं जिसके चलते यह कार अब अंदर से अधिक प्रीमियम हो गई है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

कार के केबिन में नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो स्पीड और आरपीएम की जानकारी देता है। इसके अलावा स्टीयरिंग, डोर पैनल और सीट को भी अपडेट किया गया है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

2021 फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर 4-सिलेंडर बीएस-6 डीजल इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन अधिकतम 90 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Mahindra Thar की तुलना में यह इंजन कम पावरफुल है।

Force Gurkha SUV का नया ब्लैक शेड आया सामने, देखने में लग रही है शानदार

नई पीढ़ी की फोर्स गुरखा अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। नई गुरखा में एबीएस-ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Force gurkha suv available in new black shade looks very appealing details
Story first published: Thursday, January 13, 2022, 16:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X