भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

भारत में जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्र तेज रफ्तार से बढ़ सकती है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में अगले 2 सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 3 करोड़ तक पहुंच जाएगी। गडकरी ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में देश में हर वाहन श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ेगी, जिससे दोपहिया, तीनपहिया और चारपहिया श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहनों की जबरदस्त बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

पुणे के साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क में एक आयोजन में बोलते हुए गडकरी ने कहा भारत सबसे बड़ी युवा जनसंख्या वाला देश है और हमें अपने युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि वह देश को ईवी के क्षेत्र में प्रगतिशील बना सकें। उन्होंने बताया कि भारत में 250 से ज्यादा स्टार्टअप इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रहे हैं। इनमें से कई कंपनियों ने बाजार में अच्छे इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये हैं जिन्हें काफी अधिक संख्या में ग्राहकों ने बुक किया है।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में फिलहाल 12 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हैं। इनकी संख्या दिसंबर 2022 तक 40 लाख होने की उम्मीद है। इसी रफ्तार में यह संख्या अगले 2 साल में 3 करोड़ तक पहुंच सकती है।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

उन्होंने कहा कि अब भारतीय वाहन बाजार में बड़ी कंपनियों को छोटे निर्माताओं से चुनौती मिलने लगी है और यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर है। उन्होंने आगे कहा कि बड़ी कंपनियों से पूंजी में कई गुना कम रहने वाली छोटी कंपनियां भी उत्पाद गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक सेवा मामले में बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही हैं।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। आंकड़ों को देखें तो, वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 4,29,217 यूनिट्स की हुई, जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान यह बिक्री 1,34,821 यूनिट्स थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,68,300 यूनिट्स थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 17,802 यूनिट थी, जो वित्त वर्ष 2020-2021 में 4,984 यूनिट से तीन गुना अधिक थी।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

घरेलू ऑटो निर्मता टाटा मोटर्स ने 15,198 यूनिट की रिटेल और 85.37 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ इस खंड का नेतृत्व किया। कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष 3,523 यूनिट की खुदरा बिक्री की। एमजी मोटर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष 2,045 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री और 11.49 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और हुंडई मोटर इंडिया क्रमशः 156 और 128 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 2,31,338 यूनिट रही, जो वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची गई 41,046 यूनिट की तुलना में पांच गुना अधिक है। हीरो इलेक्ट्रिक ने 65,303 यूनिट की बिक्री के साथ घरेलू बाजार में 28.23 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करते हुए इस खंड का नेतृत्व किया।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक का स्थान रहा, जिसने पिछले वित्त वर्ष में 46,447 यूनिट की बिक्री की। 24,648 यूनिट्स की बिक्री के साथ एम्पीयर व्हीकल्स ने तीसरा स्थान हासिल किया। हीरो मोटोकॉर्प समर्थित एथर एनर्जी 2021-22 में 19,971 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही।

भारत में तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड, केवल दो साल में बिके जाएंगे 3 करोड़ ई-वाहन

बेंगलुरू आधारित ओला इलेक्ट्रिक 14,371 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि टीवीएस मोटर कंपनी ने 9,458 यूनिट के पंजीकरण के साथ पिछले वित्त वर्ष में सातवां स्थान हासिल किया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric vehicle sales to rise to 3 crore in two years
Story first published: Saturday, May 7, 2022, 13:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X