इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

इलेक्ट्रिक कार बस और ट्रक जैसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को अब अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में साउंड अलर्ट सिस्टम को जोड़ना होगा ताकि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों और लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन का पता चल सके। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय जल्द ही इसके संबंध में एक अधिसूचना जारी करेगा।

इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

बताया जाता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में इंजन नहीं होने के चलते सड़क पर चलने वाले लोगों और अन्य वाहनों को इसका पता नहीं चल पता। इस वजह से सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। एक रिसर्च में सामने आया है कि अधिक ट्रैफिक वाली सड़को पर इलेक्ट्रिक वाहनों से दुर्घटना होने के ज्यादा मामले सामने आये हैं। यह इसलिए क्योंकि धीमी गति से चल रही इलेक्ट्रिक कार से बिलकुल भी शोर नहीं होता है, जिसके वजह से सड़क पर चलने वाले लोगों और साइकिल चलाने वालों को कार के आने का पता नहीं चलता।

इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

इस रिसर्च में बताया गया है कि 20-30 किमी/घंटा या इससे अधिक रफ्तार पर चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के टायर और मोटर से शोर होता है जिससे आस-पास जा रहे लोगों को कार के चलने का पता लग जाता है लेकिन अगर रफ्तार इससे कम हो तो इलेक्ट्रिक वाहन का बिलकुल भी पता नहीं लगता।

इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए, देश में वाहन स्टैंडर्ड निर्धारित करने वाली उच्चतम एजेंसी CMVR-TSC ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) को नए नियम से संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश दिया है। परिवहन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी कर विशेषज्ञों और हितधारकों से राय मांगी है।

इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

आपको बता दें कि यूरोप और अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहनों में आवाज को लेकर ये नियम अनिवार्य कर दिए गए हैं। भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ रही है जिससे ऐसे खतरे सामने आ सकते हैं।

इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

जानकारी के अनुसार, सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के सुरक्षा मानदंड तय कर रही है। अगर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपने वाहनों में साउंड अलर्ट सिस्टम को जोड़ते हैं तो इसके लिए उन्हें वाहन के डिजाइन में बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

साउंड अलर्ट सिस्टम को अनिवार्य करने की अंतिम सूचना जारी होने के बाद सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को इसका पालन करना होगा। नितिन गडकरी ने पहले एक भाषण में बताया था कि वाहनों में हॉर्न की आवाज के जगह अलग-अलग वाद्य यंत्रों की आवाज को देने का नियम जल्द लाया जाएगा। उन्होंने बताया था कि ग्राहक को साधारण हॉर्न या वाद्य यंत्रों के हॉर्न को चुनने का विकल्प दिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक कार के सड़क पर शांत रहने से एक्सीडेंट का खतरा, लगाए जाएंगे साउंड अलर्ट सिस्टम

बता दें कि पिछले सप्ताह, एक अमेरिकी नियामक ने इलेक्ट्रिक वाहनों में कंपनी की पसंद का पेडिस्ट्रियन अलर्ट सिस्टम देने के आदेश को रद्द कर दिया है। अब इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां केवल नियामक द्वारा तय किये गए साउंड अलर्ट का ही इस्तेमाल कर सकती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Electric cars buses in india soon to have pedestrian sound alert system
Story first published: Wednesday, July 20, 2022, 17:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X