अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

अगर आप मुंबई में सीएनजी कार ड्राइव करते हैं तो अब सीएनजी के खत्म होने की चिंता भूल जाएं। पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी शुरू करने के बाद अब मुंबई में सीएनजी की भी डोरस्टेप डिलीवरी शुरू करने की तैयार की जा रही है। मुंबई स्थित स्टार्टअप कंपनी, Fuel Delivery (फ्यूल डिलीवरी) बहुत जल्द महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ग्राहकों को सीएनजी की होम डिलीवरी देने की सुविधा शुरू करने वाली है।

अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

घर पर ही मिल जाएगी सीएनजी

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने सीएनजी की होम डिलीवरी शुरू करने के लिए हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) से अनुमति प्राप्त की है। डोरस्टेप सीएनजी सेवा के शुरू होने के बाद सीएनजी कार को कहीं भी रिफिल किया जा सकेगा। वहीं, सीएनजी कार चलाने वालों को फ्यूल पंप पर लंबी कतार में लगने से भी छुटकारा मिलेगा। कंपनी शुरुआत में मुंबई के कुछ चुनिंदा पिन कोड पर या सेवा शुरू करेगी, जिसे बाद में ग्राहकों के मांग के अनुसार बढ़ाया जाएगा।

अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

नहीं होगी फ्यूल टैंक खली होने की चिंता

अक्सर बड़े शहरों के ट्रैफिक में सीएनजी खत्म होने की लोगों को सताते रहती है। अगर सीएनजी खत्म हो जाए और आस-पास में कोई सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन न हो तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे में या तो आप पेट्रोल से गाड़ी चलाएंगे या किसी नजदीकी सीएनजी स्टेशन में गाड़ियों की लंबी कतार में अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे। लेकिन अब सीएनजी खत्म होते ही आप बिना कहीं जाए कार की सीएनजी टैंक को फुल करवा सकते हैं।

अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

Fuel Delivery ने बताया है कि वह कार, ऑटो, वैन, बस जैसे सीएनजी से चलने वाले सभी तरह के वाहनों को सप्ताह के सातों दिन और चौबीसों घंटे अपनी सेवा उपलब्ध कराएगी।

अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

कैसी होगी सीएनजी की डिलीवरी

ग्राहक अपने मोबाइल फोन के जरिये सीएनजी की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी मोबाइल एप्लीकेशन और टोल फ्री नंबर जारी करेगी करेगी। ग्राहक से बुकिंग प्राप्त होने के बाद कंपनी की सीएनजी वैन बुक किये गए पते पर सीएनजी की डिलीवरी देने के लिए आएगी। ग्राहकों को प्रतिकिलो सीएनजी की दर और सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा।

अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

मुंबई में हर साल 43 लाख किलोग्राम सीएनजी की खपत होती है। शहर में 5 लाख से ज्यादा सीएनजी वाहन रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इसकी तुलना में केवल 223 सीएनजी स्टेशन उपलब्ध हैं। ऐसे में लोगों को सीएनजी भरवाने के लिए रेफिलिनिग स्टेशनों पर घंटों का इंतजार करना पड़ता है।

अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

Fuel Delivery फिलहाल आईओटी (IOT) तकनीकों के जरिये बिजनेस-टू-बिजनेस मॉडल पर 500 से ज्यादा ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल की डिलीवरी कर रही है। कंपनी के ग्राहकों में रियल स्टेट, लॉजिस्टिक्स, उद्योग, वेयरहाउस और कृषि जैसे कई सेक्टर्स शामिल हैं।

अब घर में बैठे रिफिल होगी आपकी सीएनजी कार, ये कंपनी शुरु करने जा रही है सीएनजी की होम डिलीवरी

सीएनजी की होम डिलीवरी के शुरू होने से एक ओर जहां लोगों को रिफिलिंग में सुविधा होगी, वहीं दूसरी तरफ रिफिलिंग की उपलब्धता के चलते लोग सीएनजी कार खरीदने के लिए प्रेरित होंगे। आपको बता दें कि सीएनजी कारें पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में सबसे कम उत्सर्जन करती हैं। इसके अलावा सीएनजी कारों की माइलेज भी अधिक होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cng doorstep delivery to start soon in mumbai details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X