फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

भारत के साथ ही दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है। ऐसे में दुनिया भर की कई पुरानी और नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। भारत में भी पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ने जोर पकड़ी है। इससे कई विदेशी कंपनियां भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के लिए आकर्षित हो रही हैं। हाल ही में भारत में लॉन्च हुई फ्रांस की कार निर्माता सिट्रोन (Citroen) अब भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सिट्रोन 2023 में भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी भारत में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है, ताकि मांग के अनुसार ग्राहकों को वाहन उपलब्ध किए जा सकें। जानकारी के अनुसार, सिट्रोन के इलेक्ट्रिक कार कंपनी की सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वर्तमान में कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर अपनी कारों को डिजाइन कर रही है।

फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

लॉन्च होगी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी

बताया जा रहा है कि सिट्रोन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी की सी3 एसयूवी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित 4-मीटर से छोटी मॉडल होगी। कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 4-मीटर से कम साइज वाले कई मॉडलों को पेश करेगी। बता दें कि कंपनी सी3 एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्च को कई बार टाला जा चुका है।

फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

कंपनी करेगी लोकल मैन्युफैक्चरिंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण स्थानीय स्तर पर शुरू करने की योजना बना रही है। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने से कीमतों को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा। कंपनी भारत में उत्पादन शुरू करने से पहले स्थानीय उपकरण निर्माताओं से साझेदारी कर सकती है जिससे निर्माण लगात प्रभावी रूप से कम होगी।

फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

देश की अन्य कई बड़ी कार कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में लगी हुई हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई पहले ही कोना के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री कर चुकी है। हुंडई की आगामी लॉन्च योजना में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है जिसे साल 2022 में लॉन्च करने की बात कही जा रही है।

फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

इन कंपनियों से मिलेगी टक्कर

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सिट्रोन को चुनौती देने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स होगी। टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी निर्माता है और इस रेस में काफी आगे निकल चुकी है। टाटा मोटर्स का भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। यानी भारत में बिकने वाली 100 में से 70 इलेक्ट्रिक कारें टाटा मोटर्स की होती हैं।

फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

सिट्रोन का कहना है कि भारत में 2025 तक इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 5 से 10 फीसदी होगी, वहीं 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 25 फीसदी तक हो सकता है। ऐसे में भारत कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों के लिए आने वाले समय में एक बड़ा बाजार बन सकता है।

फ्रांस की ये कार कंपनी भारत में लाॅन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, टाटा नेक्सन ईवी को देगी टक्कर

फिलहाल, फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रोन अपनी सी3 कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। भारत में लॉन्च होने पर सिट्रोन सी3 का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी 4-मीटर से छोटी कारों से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen may launch electric car in india in 2023 details
Story first published: Thursday, May 19, 2022, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X