अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार Citroen C3 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी इस कार को जुलाई माह के मध्य तक बाजार में उतारेगी। Citroen C3 एक छोटी हैचबैक है, लेकिन कंपनी इसे माइक्रो SUV के तौर पर पेश कर रही है। अब जानकारी सामने आ रही है कि Citroen भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में भी कदम रखेगी।

अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

हाल ही में Citroen India ने अपनी नई Citroen C3 का खुलासा किया है और इसके खुलासे के कार्यक्रम के दौरान, कार निर्माता कंपनी ने इस तथ्य का भी खुलासा किया है कि वह साल 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन सहित दो नए मॉडल पेश करके चीजों को और तेज रफ्तार देने की योजना बना रही है।

अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

Citroen C3 की प्रस्तुति के दौरान, भारत के लिए दो नए मॉडल भारत-विशिष्ट EV होंगे और एक अन्य मॉडल जो Citroen के सी क्यूबेड प्रोग्राम पर आधारित है, जो सी3 के साथ शुरू हुआ था। पहले के माॉडल Citroen C3 हैचबैक का विद्युतीकृत संस्करण हो सकता है।

अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

साथ ही यह प्लेटफ़ॉर्म कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन विकल्पों का समर्थन करने में सक्षम होगा, जिससे Citroen को कई प्रकार के विकल्प मिलेंगे। चूंकि Citroen C3 को ज्यादातर स्थानीय रखा जाएगा, उम्मीद की जा रही है कि भविष्य की पेशकश भी ज्यादातर स्थानीय ही सकती है, जिससे उसकी कीमत अधिक प्रतिस्पर्धी हो सकती है।

अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

उदाहरण के तौर पर Citroen C3 हैचबैक, जो एक भारत-विशिष्ट उत्पाद है, जिसे लगभग 95 प्रतिशत तक स्थानीयकृत रखा गया है। इसके अलावा कार निर्माता अब Jeep से संसाधनों को साझा करने और उधार लेने की योजना पर काम कर रही है, जो कि स्टेलंटिस के नीचे है।

अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

Citroen C3 की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। वहीं Citroen C3 एसयूवी की बुकिंग 1 जुलाई से शुरू होने वाली है। Citroen C3 को ढेर सारे आधुनिक फीचर्स व तकनीक के साथ बाजार में उतारा जाएगा, यह कंपनी की पहली मास मॉडल होने वाली है।

अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

आपको बता दें कि यह कार कॉमन मोड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और कंपनी ने 95% तक लोकलाइजेशन प्राप्त कर लिया है। Citroen C3 को दो वैरिएंट - Live व Feel में लाया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इसकी कई नई जानकारियों का खुलासा किया है।

अब Citroen भी भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, C3 के बाद जानें कब तक आएगी बाजार में

कंपनी इस छोटी एसयूवी को सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.2-लीटर पेट्रोल - नेचुरल एस्पिरिटेड (एनए) व टर्बोचार्ज्ड अवतार में लाया जाएगा। इसका NA इंजन 81 बीएचपी का पॉवर व 115 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करने वाला है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 190 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen india plans to launch electric car in india by 2023 details
Story first published: Thursday, June 9, 2022, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X