सिट्रोन सी3 खरीदने की सोच रहे है तो जान लीजिये कहां-कहां पर है कंपनी की डीलरशिप, जानें

सिट्रोन सी3 को भारत में 5.71 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, इसे कंपनी की 17 शहरों की 18 डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा रहा है। कंपनी का कहना है कि 2022 के अंत तक कंपनी कुल 30 शोरूम के साथ बेचेगी. अगर आपके शहर में कंपनी की डीलरशिप नहीं तो भी चिंता की बात नहीं है, कंपनी 90 शहरों में ऑनलाइन तरीके से डायरेक्ट बेच रही है।

आइये जानते है सिट्रोन के डीलरशिप के बारें में

आइये जानते है सिट्रोन के डीलरशिप के बारें में

  • तमिलनाडु: चेन्नई, कोयंबटूर
  • कर्नाटक: बैंगलोर (2 डीलरशिप)
  • तेलंगाना: हैदराबाद
  • केरल: कैलीकट, कोच्ची
  • आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम
  • महाराष्ट्र: पुणे, मुंबई
  • गुजरात: अहमदाबाद, सूरत
  • सिट्रोन सी3 खरीदने की सोच रहे है तो जान लीजिये कहां-कहां पर है कंपनी की डीलरशिप, जानें
    • नई दिल्ली
    • चंडीगढ़
    • पश्चिम बंगाल: कोलकाता
    • उत्तर प्रदेश: लखनऊ
    • राजस्थान: जयपुर
    • हरियाणा: गुरुग्राम
    • सिट्रोन सी3 खरीदने की सोच रहे है तो जान लीजिये कहां-कहां पर है कंपनी की डीलरशिप, जानें

      कंपनी ने सी3 को लाने से पहले 6 नए शहरों में डीलरशिप खोलने वाली थी जिसमें चंडीगढ़, जयपुर, विशाखापत्तनम में खोल दिया गया है और इंदौर, नागपुर और कोझिकोड में खोला जाना बाकी है. कंपनी ने अपने डीलरशिप को La Maison Citroen नाम दिया है जिसका अर्थ 'The House of Citroen' है, अप्रैल 2021 में सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस के लॉन्च के आसपास ब्रांड द्वारा पेश किया गया, एक अद्वितीय 'फिजिटल' (भौतिक + डिजिटल) रीटेल स्पेस है।

      सिट्रोन सी3 खरीदने की सोच रहे है तो जान लीजिये कहां-कहां पर है कंपनी की डीलरशिप, जानें

      सिट्रोन इन शोरूम में पूरी तरह से डिजिटल अनुभव उपलब्ध करा रही है। इसके लिए इस शोरूम में 3डी कांफिगारेटर लगाया गया है जिससे कंपनी के पूरे रेंज को अपने हिसाब से तैयार किया जा सकता है। लॉन्च के बाद मॉडलों को तो रखा ही जाएगा, साथ ही कंपनी की 101 साल की लेगेसी को बताने के लिए एक विंटेज मॉडल भी डिस्प्ले की जायेगी।

      सिट्रोन सी3 खरीदने की सोच रहे है तो जान लीजिये कहां-कहां पर है कंपनी की डीलरशिप, जानें

      इस शोरूम में ग्राहकों के लिए अलग से डिलीवरी एरिया भी तैयार किया गया है, ताकि इस ख़ास मौके पर ग्राहकों को एक अलग अनुभाव दिया जा सके। वहीं सिट्रोन के वर्चुअल म्यूजियम को स्पेशल टचस्क्रीन की मदद से चलाया जा सकेगा।

      सिट्रोन सी3 खरीदने की सोच रहे है तो जान लीजिये कहां-कहां पर है कंपनी की डीलरशिप, जानें

      सिट्रोन सी3 में 1.2-लीटर का एनए पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 एचपी का पॉवर व 115 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है तथा कंपनी का दावा है कि यह 19.8 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसमें 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 एचपी का पॉवर व 190 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

      सिट्रोन सी3 खरीदने की सोच रहे है तो जान लीजिये कहां-कहां पर है कंपनी की डीलरशिप, जानें

      यह 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 19.4 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वारंटी की बात करें तो सिट्रोन सी3 पर 2 साल या 40,000 किमी की वारंटी, स्पेयर पार्ट्स व एक्सेसरीज पर 12 महीने या 10,000 किमी की वारंटी दी जा रही है। इसके साथ 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस प्रदान किया जाएगा व कंपनी ने एक्सटेंडेड वारंटी व मेंटेनेंस पैकेज भी उपलब्ध कराए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen dealership state wise details
Story first published: Saturday, July 30, 2022, 12:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X