Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है और इसी के चलते कंपनी अपनी पहली बजट कार और दूसरा उत्पाद Citroen C3 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने भारत में अपने पहले उत्पाद के तौर पर Citroen C5 Aircross को लॉन्च किया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी C5 Aircross के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली है।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

बता दें कि Citroen C5 Aircross को हाल ही में विदेशों में एक नया अपडेट दिया गया है और बताया जा रहा है कि इस अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में सितंबर 2022 तक भारत लॉन्च किया जाएगा। भारत में फ्रेंच कंपनी ने अपनी पहली कार Citroen C5 Aircross को पिछले साल ही यहां लॉन्च किया था।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

कंपनी ने इस कार को भारत में सेमी-नॉक्ड-डाउन (एसकेडी) रूट के माध्यम से उतारा था। इंजन की बात करें तो Citroen ने विदेशी बाजारों के लिए अपने 2.0-लीटर डीजल को छोड़ दिया है और अब इंजन विकल्प 1.5-लीटर डीजल, साथ ही पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड विकल्पों तक ही सीमित हैं।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में ऐसा नहीं होगा। भारत में यह एसयूवी मौजूदा 2.0 डीजल इंजन के साथ ही पेश करेगी और यह इंजन 177 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। Citroen धीरे-धीरे वैश्विक स्तर पर डीजल इंजनों को समाप्त कर रही है।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

Citroen C5 Aircross के डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड कार में अधिक पारंपरिक दिखने वाली नोज मिलती है, जो वर्तमान मॉडल के स्प्लिट-हेडलैम्प लुक को बदल देती है। नए हेडलैम्प्स - सिंगल-पीस रैपअराउंड यूनिट्स - पैटर्न का अनुसरण करते हुए अपने एलईडी डीआरएल सिग्नेचर के साथ अपने बाहरी किनारों पर डायवर्ज करते हैं।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

ये एलईडी बार एक बार फिर से ग्रिल के साथ लाइन अप की गई है, लेकिन इस बार Citroen शेवरॉन लोगो पैटर्न का हिस्सा नहीं है और इसे स्वतंत्र रूप से रखा गया है। इसके फ्रंट एयर डैम बंपर में बड़े, इनसेट वेंट से घिरा हुआ है, जो वाहन के एयरोडायनामिक फीचर को बेहतर करने का काम करता है।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

इसके अलावा कंट्रास्ट इंसर्ट के साथ साइड क्लैडिंग पर ब्लॉक जैसी पैटर्निंग को मौजूदा एसयूवी से बरकरार रखा गया है। हालांकि, नए मॉडल में सभी वेरिएंट के लिए नए डिजाइन का अलॉय व्हील इस्तेमाल किया गया है। ऐसा लगता है कि केवल टेल-लैंप को पीछे की तरफ अपडेट किया गया है।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

कंपनी ने अब इसमें आयताकार लाइटिंग एलिमेंट्स की सुविधा देते हैं और एक गहरा रंग प्राप्त करते हैं। इंटीरियर की बात करें तो यहां पर आपको बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और विशेष रूप से एक बड़ा 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंस सिस्टम मिलेगा। इसमें टू-पीस क्यूबेड एयर-कॉन वेंट्स को स्क्रीन के नीचे रखा जाएगा।

Citroen C5 Aircross का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

यह दिखने में अधिक पारंपरिक दिखने वाली आयताकार यूनिट द्वारा रिप्लेस किया गया है और सिस्टम के लिए टच-आधारित शॉर्टकट कुंजियों को बरकरार रखा गया है, हालांकि वे अब एयर-कॉन वेंट्स के नीचे रखे गए हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए गियर लीवर को टॉगल स्विच यूनिट से रिप्लेस किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c5 aircross facelift could launch in september exterior interior details
Story first published: Saturday, June 18, 2022, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X