सिट्रोन सी3 बनाम रेनॉल्ट काइगर: दोनों एसयूवी में कौन सी मॉडल है बेहतर?

सिट्रोन सी3 को कल भारत में लाया जाना है और कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है। सिट्रोन सी3 भारत की सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट कॉम्पैक्ट एसयूवी में प्रवेश करने जा रही है और इस सेगमेंट की लोकप्रिय मॉडल रेनॉल्ट काइगर को टक्कर देने वाली है। ऐसे में हम दोनों मॉडल की तुलना लेकर आये हैं।

सिट्रोन सी3 बनाम रेनॉल्ट काइगर: दोनों एसयूवी में कौन सी मॉडल है बेहतर?

सिट्रोन सी3 जहां एक नई मॉडल होगी, वहीं काइगर को बाजार में लाये अच्छा खासा समय हो चुका है और यह बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी है। वैसे तो इस सेगमेंट में कई मॉडल मौजूद है लेकिन अधिकतर पहले से उपलब्ध है और अपनी अलग एक पहचान रखते हैं। ऐसे में सिट्रोन सी3 और रेनॉल्ट काइगर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा। आइये जानते हैं कौन सी मॉडल है बेहतर।

डिजाईन

डिजाईन

सिट्रोन सी3

सिट्रोन सी3 को कंपनी के सिग्नेचर डिजाईन पर तैयार किया गया है और इसे एसयूवी जैसा आकार मिलता है। सिट्रोन सी3 में ऊंचा उठा हुआ बोनट, डुअल एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलाइट डिजाईन, व्हील आर्चेस पर क्लैडिंग, फ्रंट स्किड प्लेट दिया गया है जो इसे आकर्षक बनाते हैं। सामने हिस्से में जिस तरह से लाइन से लोगो को मिलाकर तैयार किया गया है वह बेहद शानदार लगता है।

रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर को भी कंपनी के सिग्नेचर डिजाईन में तैयार किया गया है और यह ट्राईबर से प्रेरित लगती है। इसमें पतले एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, वर्गाकार फोग लाइट दिए गये हैं। इसमें सामने क्रोम ग्रिल, स्पोर्टी रियर स्पोइलर, टेलगेट पर क्रोम इन्सर्ट, शार्क फिन एंटीना, रूफ बार व ब्लैक डोर हैंडल्स दिए गये है जो इसे आकर्षक बनाते हैं।

फीचर्स

फीचर्स

सिट्रोन सी3

इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिरर स्क्रीन तकनीक के साथ दिया गया है। इसके साथ ही सिट्रोन सी3 में वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो व फोन कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पॉवर विंडो, हाईट एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राईवर सीट आदि दिया गया है।

रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन रिप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, रियर व्यू कैमरा, ऑटो एसी व पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, क्रूज कंट्रोल, पॉवर फोल्डिंग ओआरवीएम, पीछे एसी वेंट्स आदि दिए गये हैं।

इंजन

इंजन

सिट्रोन सी3

सिट्रोन सी3 में 1.2-लीटर का एनए पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 एचपी का पॉवर व 115 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है तथा कंपनी का दावा है कि यह 19.8 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसमें 1.2 लीटर का एक और पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 एचपी का पॉवर व 190 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 19.4 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर में दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल व 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन 100 एचपी का पॉवर प्रदान करता है लेकिन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ यह 152 न्यूटन मीटर टार्क व मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 160 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका इसका 1.0-लीटर इंजन 72 बीएचपी का पॉवर व 96 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

सिट्रोन सी3 कम्फर्ट के मामलें में दमदार लग रही है, साथ ही इसका डिजाईन भी काइगर के मामलें बेहद शानदार है लेकिन कुछ फीचर्स व इंजन के मामलें में काइगर बाजी मार ले जाती है। अब यह ग्राहक के पसंद पर निर्भर करता है कि वह किस मॉडल का चुनाव करते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c3 vs renault kiger comparison design features engine details
Story first published: Tuesday, July 19, 2022, 16:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X