Just In
- 7 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 7 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 8 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 8 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
Dahi Handi: महाराष्ट्र में 'दही हांडी' को अब मिलेगा एडवेंचर स्पोर्ट का दर्ज, 'गोविंदा' के लिए जॉब का कोटा
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Citroen C3 एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू, 20 जुलाई को कंपनी करने वाली लॉन्च, जानें फीचर्स
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen अपने भारतीय पोर्टफोलियो में दूसरी कार Citroen C3 शामिल करने वाली है। कंपनी इस कार को आगामी 20 जुलाई को बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू नहीं की थी, लेकिन अब Citroen India ने आगामी Citroen C3 की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है।

संभावित ग्राहक इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने पहले उत्पाद को तौर पर Citroen C5 Aircross को बेच रही है, जिसे कंपनी ने बीते साल अप्रैल में लॉन्च किया था।

बता दें कि इस कार को पहले ही डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू किया जा चुका है। Citroen C3 को केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा, हालांकि इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड और ट्रर्बो इंजन का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी इस कार को दो वेरिएंट Live और Feel में उतारेगी।

बता दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने Citroen C3 एसयूवी का एक टीजर जारी किया था, जिसमें इसके इंटीरियर, एक्सटेरियर और कुछ फीचर्स की झलक दिखाई गई थी। Citroen अपनी Citroen C3 एसयूवी को भारतीय लोगों के लिए भारत में बनी एसयूवी के रूप में प्रचारित कर रही है।

इस एसयूवी को कंपनी के कॉमन मॉडुलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर तैयार किया जा रहा है। यह डिजाइन प्लेटफॉर्म भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए, एसयूवी को अधिक किफायती बनाने के लिए उत्पादन लागत को कम रखता है। Citroen C3 एसयूवी किफायती 4-मीटर से छोटी एसयूवी होगी।

इस कार को भारतीय बाजार में 6-10 लाख रुपये से एसयूवी सेगमेंट में उतारे जाने की संभावना है। Citroen C3 का उत्पादन तिरुवल्लूर (तमिलनाडु) में कार निर्माता के भारत प्लांट में किया जाएगा। उम्मीद है कि Citroen C3 एसयूवी 78 अलग-अलग एक्सेसरीज और कई तरह के कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ आएगी।

फीचर्स की बात करें तो आगामी Citroen C3 एसयूवी एक बड़े 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ आएगी, जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नेविगेशन और कई कनेक्टिविटी फीचर पेश किए जाएंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस कार को कुल दो पेट्रोल इंजनों के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

इसमें पहला 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर प्योरटेक 82 इंजन है, जिसमें 82 का मतलब पावर उत्पादन है जो 82 PS या 80.8 bhp का पावर है और यह इंजन 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे कंपनी ने PURETECH 110 नाम दिया गया है, जो 110 PS या 108.4 bhp की पावर आउटपुट देता है। वहीं यह इंजन 1,750 rpm पर 190 बीएचपी का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को एक अतिरिक्त कॉग भी मिलता है क्योंकि इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है।