इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

आखिरकार फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भारतीय बाजार में अपने दूसरे उत्पाद Citroen C3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इस कार को कल बाजार में उतारने वाली है। आपको बता दें कि Citroen India ने इस साल की शुरुआत में Citroen C3 के इंडिया-स्पेक वर्जन का खुलासा किया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस कार में क्या मिलने वाला है।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

Citroen C3 एक्सटीरियर डिजाइन

इस एसयूवी को कंपनी की कॉमन मॉडुलर प्लेटफॉर्म (CMP) पर तैयार किया जा रहा है। Citroen C3 के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 3,981 मिमी, 1733 मिमी चौड़ाई, 1586 मिमी होने वाली है तथा इसका व्हीलबेस 2540 मिमी व ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिमी रखा जाएगा।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

कंपनी इसे 10 रंग विकल्प के साथ लाने वाली है जिसमें 2 डुअल टोन रंग विकल्प भी शामिल है। नई Citroen C3 के एक्सटीरियर हाइलाइट्स में स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन, सिग्नेचर ड्यूल-स्लैट क्रोम ग्रिल, फॉग लाइट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, व्हील कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील, स्क्वायर टेल लाइट और रियर-बम्पर माउंटेड नंबर प्लेट रिकेस शामिल हैं।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

Citroen C3 का इंटीरियर

इसके इंटीरियर में दो रंग विकल्प दिया जाएगा, जिसमें एक ग्रे व दूसरा ओरेंज व ग्रे का कॉम्बिनेशन है जो कार को अंदर से अनोखा लुक देता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट पावर विंडो, रियर में एक स्मार्टफोन को समर्पित कंसोल, 100% फ्लैट-फोल्डिंग रियर सीटें और सामने की तरफ 12V सॉकेट शामिल हैं।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

इसके अलावा इस कार के इंटीरियर में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो कि एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही Citroen C3 के इंटीरियर में मिरर स्क्रीन फंक्शन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया जाएगा।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

Citroen C3 सेफ्टी फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें विंडो के लिए वन-टच अप/डाउन फ़ंक्शन, रिमोट की-लेस एंट्री, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, मैन्युअल रूप से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस आदि फीचर्स दिए गए हैं।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

Citroen C3 इंजन व स्पेसिफिकेशन

इस कार को कुल दो पेट्रोल इंजनों के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इसमें पहला 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर प्योरटेक 82 इंजन है, जिसमें 82 का मतलब पावर उत्पादन है जो 82 PS या 80.8 bhp का पावर है और यह इंजन 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे कंपनी ने PURETECH 110 नाम दिया गया है, जो 110 PS या 108.4 bhp की पावर आउटपुट देता है। वहीं यह इंजन 1,750 rpm पर 190 बीएचपी का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को एक अतिरिक्त कॉग भी मिलता है क्योंकि इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है।

इंतजार हुआ खत्म, कल लॉन्च होने वाली है सिट्रोन सी3 माइक्रो एसयूवी, जानें क्या मिलने वाला है इसमें

Citroen C3 कीमत और प्रतिद्वंद्वी

कीमत की बात करें तो Citroen C3 की कीमत की बात करें तो इस कार को 6 लाख रुपये से 6.25 लाख रुपये की की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सॉनेट, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट काइगर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी 4-मीटर से छोटी कारों से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c3 micro suv set to be launched tomorrow design features details
Story first published: Tuesday, July 19, 2022, 12:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X