सिट्रोन सी3 भारत में 5.71 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आज से शुरू होगी देश भर में डिलीवरी

सिट्रोन सी3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने इस छोटी एसयूवी को 5.71 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। सिट्रोन सी3 को लिव व फील दो ट्रिम में लाया गया है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.05 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसे देश भर में 19 शहरों के डीलरशिप व 90 शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी के माध्यम से बेच रही है और इसकी डिलीवरी आज से शुरू हो गयी है।

सिट्रोन सी3 भारत में 5.78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आज से शुरू होगी देश भर में डिलीवरी

सिट्रोन सी3 की यह कीमत अभी शुरूआती है और बाद में वृद्धि की जायेगी. यह कंपनी की पहली लोकल उत्पाद है जो कि 90% लोकलाइजेशन के साथ आती है, इसका निर्माण कंपनी के तिरुवल्लुर, तमिल नाडु स्थित प्लांट में किया जाता है. ऐसा कोई कार कंपनी पहली बार बड़े स्तर पर करने जा रही है जहां वह सीधे इस कार को ऑनलाइन आर्डर कर सकते है और उनके घर पर डिलीवरी मिलेगी।

सिट्रोन सी3 कीमत

सिट्रोन सी3 कीमत

  • 1.2 पेट्रोल लाइव: 5.71 लाख रुपये
  • 1.2 पेट्रोल फील: 6.62 लाख रुपये
  • 1.2 पेट्रोल फील वाईब पैक: 6.77 लाख रुपये
  • 1.2 पेट्रोल फील डुअल टोन: 6.77 लाख रुपये
  • 1.2 पेट्रोल फील डुअल टोन वाईब पैक: 6.92 लाख रुपये
  • 1.2 पेट्रोल टर्बो फील डुअल टोन वाईब पैक: 8.05 लाख रुपये
  • सिट्रोन सी3 भारत में 5.78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आज से शुरू होगी देश भर में डिलीवरी

    इसकी बुकिंग 1 जुलाई से शुरू की गयी थी, कंपनी की डीलरशिप पर इसे जाकर बुक किया जा सकता है लेकिन यह डीलरशिप अगस्त से ऑपेरशनल होंगे। सिट्रोन सी3 को तीन पैक के साथ लाया गया है जिसमें 56 कस्टमाइजेशन का विकल्प दिया जाएगा। इसमें 70 एक्सेसरीज का विकल्प दिया गया है। कंपनी इसे 10 रंग विकल्प के साथ लाया गया जिसमें 2 डुअल टोन रंग विकल्प भी शामिल है।

    सिट्रोन सी3 भारत में 5.78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आज से शुरू होगी देश भर में डिलीवरी

    सिट्रोन सी3 को कंपनी के सिग्नेचर डिजाईन पर तैयार किया गया है और इसे एसयूवी जैसा आकार मिलता है। सिट्रोन सी3 में ऊंचा उठा हुआ बोनट, डुअल एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलाइट डिजाईन, व्हील आर्चेस पर क्लैडिंग, फ्रंट स्किड प्लेट दिया गया है जो इसे आकर्षक बनाते हैं। सामने हिस्से में जिस तरह से लाइन से लोगो को मिलाकर तैयार किया गया है वह बेहद शानदार लगता है।

    सिट्रोन सी3 भारत में 5.78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आज से शुरू होगी देश भर में डिलीवरी

    इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिरर स्क्रीन तकनीक के साथ दिया गया है। इसके साथ ही सिट्रोन सी3 में वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो व फोन कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पॉवर विंडो, हाईट एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राईवर सीट आदि दिया गया है।

    सिट्रोन सी3 भारत में 5.78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आज से शुरू होगी देश भर में डिलीवरी

    सिट्रोन सी3 में 1.2-लीटर का एनए पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 एचपी का पॉवर व 115 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है तथा कंपनी का दावा है कि यह 19.8 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसमें 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 एचपी का पॉवर व 190 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

    सिट्रोन सी3 भारत में 5.78 लाख रुपये में हुई लॉन्च, आज से शुरू होगी देश भर में डिलीवरी

    यह 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 19.4 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। वारंटी की बात करें तो सिट्रोन सी3 पर 2 साल या 40,000 किमी की वारंटी, स्पेयर पार्ट्स व एक्सेसरीज पर 12 महीने या 10,000 किमी की वारंटी दी जा रही है। इसके साथ 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस प्रदान किया जाएगा व कंपनी ने एक्सटेंडेड वारंटी व मेंटेनेंस पैकेज भी उपलब्ध कराए हैं।

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    सिट्रोन सी3 एक बेहद आकषर्क कार है और अब कंपनी ने इसे शानदार कीमत पर उपलब्ध कराया है, यह अपने मुख्य प्रतिस्पर्धी टाटा पंच (5.83 - 9.49 लाख रुपये) को पीछे छोड़ देती है। इसके साथ ही यह फीचर्स, कम्फर्ट व इंजन के मामलें में भी प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c3 launched in india price features engine delivery details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X