Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

कार निर्माता कंपनी Citroen India अपने दूसरे उत्पाद Citroen C3 हैचबैक को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बीते साल अपने पहले उत्पाद Citroen C5 Aircross के साथ भारतीय बाजार में शुरुआत की थी। वहीं अब इसके दूसरे उत्पाद Citroen C3 के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी है और इसे टेस्ट करते हुए भी देखा जा चुका है।

Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

कुछ समय पहले ही बिना कैमोफ्लार्ज की हुई मेड-इन-इंडिया Citroen C3 को कंपनी के चेन्नई प्लांट में देखा गया था और अब इसके इंटीरियर की तस्वीर सामने आई है और जिससे इसमें मिलने वाले इंटीरियर के बारे में जानकारी मिलती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके इंटीरियर में आखिर क्या मिलने वाला है।

Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

भारत-स्पेक Citroen C3 का इंटीरियर वैसा ही दिखता है, जैसा कि Citroen द्वारा सितंबर 2021 में पेश की गई Citroen C3 में दिया गया था। सितंबर में कंपनी ने इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए पेश किया था। इसमें एक 10-इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम बीच में मिलने वाला है।

Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

इस टच-स्क्रीन सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी दी जाएगी। डैशबोर्ड पैनल पर अजीबोगरीब एयर-कॉन वेंट्स और डिंपल इफेक्ट का भी इस्तेमाल किया गया है। करीब से देखने पर सेंटर एयर-कॉन वेंट्स के पास मोबाइल होल्डर के लिए एक स्लॉट भी दिया गया है।

Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

इसके अलावा सामने आई तस्वीर में कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट के होने की संभावना नहीं हो सकती है, क्योंकि तस्वीर में देखा जा सकता है कि इसमें कुछ उपकरण जैसे रियर पावर विंडो, पावर विंग मिरर और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम गायब हैं। हालांकि इसके केबिन में काफी प्रैक्टिकल स्पेस दिए गए हैं।

Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

इनमें बड़े डोर पॉकेट्स, प्रयोग करने योग्य कप-होल्डर्स और गियर लीवर के सामने एक निफ्टी एक्सेस दिया गया है। मेड-इन-इंडिया Citroen C3, Citroen के C-Cubed प्रोग्राम के तहत तीन मॉडलों में से पहला है और इसे विशेष रूप से भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे विकासशील बाजारों के लिए विकसित किया गया है।

Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

खास बात यह है कि Citroen C3 का निर्माण 90 प्रतिशत से अधिक स्थानीयकरण के साथ भारत में ही किया जाएगा। इस कार को कंपनी के CMF मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। भारत में इस कार को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Citroen C3 के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, कंपनी जल्द करने वाली है भारत में लॉन्च

इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प प्रदान कर सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया जाएगा। बता दें कि Citroen इसे एक SUV के तौर पर पेश नहीं करेगी, बल्कि इसे "Hatchback With Twist" कहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c3 interior design revealed expected launch in india soon details
Story first published: Wednesday, April 6, 2022, 10:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X