Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी Citroen India मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सिर्फ एक उत्पाद Citroen C5 Aircross को बेच रही है। कंपनी भारत में अपने अगले उत्पाद Citroen C3 कॉम्पैक्ट SUV को उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि भारतीय बाजार में इसकी लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका उत्पादन शुरू हो गया है।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

ताजा जानकारी के अनुसार Citroen ब्राजील के पोर्टो रियल में जल्द ही अपनी Citroen C3 कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च करने वाली है और इसके चलते इसका उत्पादन शुरू हो गया है। बता दें कि Citroen C3 कंपनी का एक एंट्री लेवल उत्पाद है, जिसे कंपनी भारत में इस साल उतार सकती है।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

भारतीय बाजार की बात करें तो लॉन्च होने के बाद यह कार Tata Punch, Maruti Suzuki Swift और Nissan Magnite जैसी कारों से मुकाबला करेगी। इसके खुलासे के दौरान कंपनी ने इस बात का दावा किया था कि यह प्रभावशाली स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी के साथ बाजार में उतारी जाएगी।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

हालांकि इसके बारे में तभी कुछ निश्चित तौर पर कहा जा सकता है, जब इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि फिलहाल हम इसके बारे जो चीजें बता सकते हैं, वह इसकी स्टाइलिंग, डिजाइन और आकर्षक पेंट स्कीम के बारे में है। कंपनी इस कार को बहुत ही फंकी स्टाइनलिंग के साथ बाजार में उतारेगी।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

Citroen C3 एसयूवी कंपनी की कॉमन मोड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें सिट्रोन व प्यूजो के कई प्रोडक्ट तैयार किये जा चुके हैं। इस प्लेटफॉर्म को बहुत लोकलाइज किया गया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी मॉडलों को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लाया जाएगा। इसे फ्लेक्स इंजन विकल्प के साथ लाया जा सकता है।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

Citroen C3 के डिजाइन की बात करें तो इसमें सामने हिस्से में ब्रांड का लोगो दिया गया है, जिसे क्रोम में रखा गया है और यह स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन से मिलता है। इसका हेडलाइट, डीआरएल व लोगो एसयूवी के सामने एक्स आकार का डिजाईन बनाता है। इसके फोग लाइट को बम्पर के निचले हिस्से में रखे गये है।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

Citroen C3 में Citroen C5 से मिलते जुलते एक्सेंट दिए गए है, जो इस कार को आकर्षक लुक देता है। कंपनी नई सी3 के साथ 78 अलग-अलग एक्सेसरीज का विकल्प दे रही है। इसमें रूफ, बॉडी व इंटीरियर के लिए अलग पेंट विकल्प चुनना शामिल है। C3 में मिलते जुलते एक्सेंट दिया गया है जो इस कार को आकर्षक लुक देता है।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

C3 में 1 लीटर ग्लव बॉक्स, दो 2 लीटर डोर पॉकेट सामने व पीछे दिया गया है। इसके साथ ही सेन्ट्रल कंसोल में स्टोरेज, पीछे में दो कप होल्डर दिया गया है जो स्मार्टफोन होल्डर का काम करता है। इसमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी सॉकेट, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन, कनेक्टेड तकनीक, क्रूज कंट्रोल, 315 लीटर बूट स्पेस दिया जाएगा।

Citroen C3 का उत्पादन ब्राजील में हुआ शुरू, भारत में भी जून 2022 में हो सकती है लॉन्च

Citroen ने इसके इंजन का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इस एसयूवी को 1.2-लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंजन के साथ लाया जा सकता है। यह इंजन 5500आरपीएम पर 108 बीएचपी की पॉवर व 1500 आरपीएम पर 205 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Citroen c3 compact suv production starts in brazil india launch soon details
Story first published: Saturday, March 26, 2022, 10:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X