चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बड़ा बाजार बनने वाला है। ऐसे में देशी ही नहीं बल्कि विदेशी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां भी भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इसी के चलते चीनी कार निर्माता BYD (Build Your Dreams) भारतीय पैसेंजर व्हीकल क्षेत्र में अपनी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार के साथ प्रवेश करने वाली है।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

आपको बता दें कि इस कार को बीती फरवरी 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था। इस ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि BYD ने साल 2017 में इलेक्ट्रिक बसों के साथ कमर्शियल सेगमेंट में अपनी शुरुआत की थी।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

इसके बाद नवंबर 2021 में कंपनी ने फ्लीट सेगमेंट के लिए अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एमपीवी BYD e6 को बाजार में उतारा था। अब BYD Atto 3 के साथ बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद इस कार का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद MG ZS EV से होगा।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

इस कार की लंबाई 4,455 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,720 मिमी का है और देखा जाए तो BYD Atto 3 हर आयाम में बड़ी है। इसके साथ ही यह ज्यादा शक्तिशाली भी है। BYD Atto 3 की स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर 204 बीएचपी की पावर और 310 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

इस एसयूवी के लिए कंपनी का दावा है कि यह 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकंड में हासिल कर सकती है, जिसका वजन 1,680-1,750 किग्रा के बीच है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में BYD Atto 3 दो बैटरी पैक के विकल्प के साथ उपलब्ध है, जिसमें 49.92kWh और 60.48kWh बैटरी पैक शामिल हैं।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

ये बैटरी पैक इस कार को क्रमशः 320 किमी और 420 किमी की WLTP रेंज प्रदान करते हैं। BYD Atto 3 में कंपनी की पेटेंट ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह अन्य बैटरी तकनीकों की तुलना में प्रतिकूल परिस्थितियों में कहीं अधिक सुरक्षित और अधिक क्षमाशील है।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

अंतरराष्ट्रीय वर्जन के फीचर्स लिस्ट की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैम्प्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक टेल गेट और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें सात एयरबैग, ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस कार में कई रडार-आधारित एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स भी मिलते हैं।

चीनी कार कंपनी BYD भारत में उतारेगी इलेक्ट्रिक कार, अगले साल लॉन्च हो सकती है Atto 3 EV

BYD Atto 3 को शुरू में CBU इकाई के रूप में आयात किया जाएगा, ऐसे में साफ है कि यह कार सस्ती नहीं होने वाली है। जानकारों की मानें तो इस कार की शुरुआती कीमत 30 लाख रुपये के दायरे में होगी। साथ ही BYD Atto 3 विशेष रूप से समकालीन दिखने वाला EV नहीं है और यह EV खरीदारों के लिए एक समस्या हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chinese car company byd could launch atto 3 ev in india next year details
Story first published: Saturday, June 11, 2022, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X