फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे समय में ग्राहक ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करते हैं और डीलर भी अपने शोरूम में कई तरह के ऑफर पेश करते हैं। अगर आप भी त्योहारों में नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको पांच कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 8 लाख के अंदर है। तो चलिए बारी- बारी से जानते हैं...

1. रेनॉल्ट काइगर

1. रेनॉल्ट काइगर

कीमत: 5.99 लाख रुपये - 10.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

रेनॉल्ट काइगर को आप कुल 11 रंग में खरीद सकते हैं, जिसमें सात मोनो-टोन और चार डुअल-टोन वर्जन हैं। इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 71 बीएचपी की पॉवर और 96 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। रेनॉल्ट काइगर के एक्सटीरियर अपडेट की बात करें, तो फ्रंट में स्किड प्लेट, टेल गेट पर क्रोम, टर्बो डोर डिकल और लाल रंग के व्हील कैप्स दिए गए हैं।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

इंटीरियर कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो महंगी कारों में दिए गए हैं। काइगर के टॉप वैरिएंट्स में क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, जबकि सभी वैरिएंट्स पर स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर पीएम 2.5 एयर फिल्टर दिया गया है। ऑटोमैटिक एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आठ इंच की टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट विकल्प दिए गए हैं।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

रेनॉल्ट काइगर भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। काइगर को ढांचे की मजबूती और सेफ्टी फीचर्स के लिए ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग दिया गया है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जेडी पावर 2021 इंडिया इनिशियल क्वालिटी स्टडी (IQS) में टॉप 2 में शामिल है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसी कई सुरक्षा विशेषताएं भी हैं, जो सड़क पर इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

2. टाटा पंच

2. टाटा पंच

कीमत: 5.82 लाख रुपये - 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा पंच एसयूवी को कुल चार वैरिएंट - प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड, क्रिएटिव में मिलती है। इसके लिए ट्रिम्स के आधार पर 4 एक्सेसरीज पैक भी मिलते हैं, जिनकी कीमत 30,000 रुपये से 45,000 रुपये तक है। इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक और 27 कनेक्टेड फीचर्स दिए गये हैं।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

वहीं सुरक्षा के लिहाज से रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स, एबीएस, ईबीडी के साथ, दो एयरबैग, ISOFIX एंकर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर पंक्चर रिपेयर किट दिया गया है। इसकी लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी रखी गयी है, इसके अलावा इसमें 2,445 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इस SUV में 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 370 मिमी की वॉटर वेंडिंग क्षमता दी गयी है।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

टाटा पंच माइक्रो-SUV में कंपनी अपने मौजूदा 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करने वाली है, यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

3. महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी

3. महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी

कीमत: 6, 05, 780 रुपये - 7,71, 984 रुपये (एक्स-शोरूम)

महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी को पर्ल व्हाइट, डैजलिंग सिल्वर, फ्लेमबॉयंट रेड, फिएरी ऑरेंज, डिजाइनर ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, सिल्वर एंड ब्लैक, रेड एंड ब्लैक जैसे 8 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके डिजाइन की बात करें इसमें डुअल चैंबर हेड लाइट एलईडी डीआरल के साथ मिलती है। इसमें 38.1 सेमी. के स्पोर्टी दो टोन वाले अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। इंजन की बात करें तो यह 82 बीएचपी और 115 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

इटीरियर में 17.8cm का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्राइवर इंफोर्मेंशन सिस्टम, टेम्परेचर कंट्रोल पैनल, जॉयस्टिक गियर लीवर, रिमोट की लेस एंट्री, फ्रंट में बैक साइड में कप होल्डर के साथ अर्मरेस्ट मिलता है। वहीं इसमें बूट स्पेस 243 लीटर का मिलता है। सेफ्टी के मामले में दो एयर बैग और एबीएस सिस्टम मिलता है। साथ ही रियर सीट पर बच्चे के लिए आइसोफिक्स मिलता है।

4. निसान मैग्नाइट

4. निसान मैग्नाइट

कीमत: 5,97,400 रुपये - 79,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम)

निसान मैग्नाइट में स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलता है। एल अकार का एलईडी डीआरएल एलईडी फोग लैम्प के साथ मिलता है। इसमें आपको 205mm का हाई ग्राउंड क्लियरेंस देखने को मिलता है। साथ ही 40.64 CM के डायमंड अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके एक लीटर टार्बो पेट्रोल इंजन से 20 किमी प्रति लीटर का और एक लीटर इंजन से 18.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

इसके इंटीयर में 17.78 सेमी का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जिसमें एडवांस ड्राइव असिस्ट डिस्प्ले और टायर प्रेसर मॉनिटर सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग सिस्टम और एबीएस एंड ईबीडी मिलता है। वहीं 336 लीटर का बूट स्टोरेज मिलता है।

5. हुंडई वेन्यू

5. हुंडई वेन्यू

कीमत: 753,100 रुपये - 1,252,000 रुपये (एक्स-शोरूम)

पांच सीटर वाली नई वेन्यू में सामने के नए ग्रिल में क्रोम फिनिश मिलते हैं। बोनेट के दोनों ओर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। बम्पर पर फॉग लैम्प्स की जगह चौड़े एयर इनलेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा विंडो लाइन पर क्रोम फिनिश, नए डुअल कलर के डिजाइन में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हुंडई वेन्यू में एयर प्यूरीफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार-स्पोक वाले स्टीयरिंग व्हील, पीछे की रिक्लाइनिंग सीट्स और इलेक्ट्रिकली-अड्जस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

वेन्यू के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको अलेक्सा व गूगल असिस्टेंट मिल जाएगा। इसके अलावा मॉडल में 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुंडई वेन्यू को छह रंग विकल्पों में ऑफर किया जा रहा है, जिसमें फायरी रेड, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे और पोलर वाइट जैसे शेड्स दिए गए हैं। रेड शेड डुअल कलर में यानी कॉन्ट्रैस्टिंग रूफ के साथ मिलती है।

फेस्टिव सीजन में घर ले आएं ये 5 कारें, कीमत 8 लाख के अंदर

वेन्यू में एक 1.2-लीटर नैचुरली-अस्पिरेटेड पट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 बीएच का पावर व 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है जो पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड क्लच के बिना मैनुअल ट्रांसमीशन के साथ मिलता है। यह 118 बीएचपी का पावर व 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसमें तीन ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइव मोड्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars you can buy under rs 8 lakh this festive season tata punch hyundai venue more details
Story first published: Friday, September 23, 2022, 13:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X