25 लाख के बजट में वेंटीलेटेड सीट्स वाली कार तलाश रहे तो देख लीजिये यह लिस्ट

भारत में कई कारों को अब वेंटीलेटेड सीट्स के साथ लाया जा रहा है और भारत के मौसम को देखतें हुए यह जरूरी भी हो जाता है। ऐसे में अगर आप 25 लाख रुपये के बजट में वेंटीलेटेड सीट्स वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए कार की लिस्ट लेकर आये हैं। इसमें हुंडई क्रेटा से लेकर एमजी हेक्टर जैसे मॉडल शामिल है जो कि बजट में यह फीचर उपलब्ध करती है।

1. हुंडई क्रेटा

1. हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा को जब 2015 में लाया गया था तब से ही इस एसयूवी में वेंटीलेटेड सीट्स दिया गया है। कंपनी ने इसके दूसरे जनरेशन मॉडल में भी वेंटीलेटेड सीट्स दिया है, यह फीचर इस एसयूवी के एसएक्स (O) वैरिएंट में मिलता है। वेंटीलेटेड सीट्स वाली क्रेटा की कीमत 16 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। इसके साथ ही इस टॉप वैरिएंट में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं।

2. किया सेल्टोस

2. किया सेल्टोस

किया सेल्टोस फीचर्स से भरपूर एसयूवी है जो कि ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ आती है। वेंटीलेटेड सीट्स इसके जीटी लाइन व एचटी लाइन दोनों ट्रिम के चुनिंदा वैरिएंट में उपलब्ध है। किया सेल्टोस एचटीएक्स+ वैरिएंट को 16.39 लाख रुपये व सेल्टोस जीटी लाइन की कीमत 16 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।

3. स्कोडा कुशाक

3. स्कोडा कुशाक

स्कोडा की इस लोकप्रिय में कम्फर्ट का खूब ध्यान रखा गया है और इसके स्टाइल यानि टॉप वैरिएंट में वेंटीलेटेड सीट्स दिए गये हैं। कंपनी ने इस एसयूवी के सिर्फ इसी वैरिएंट में यह फीचर उपलब्ध कराया गया है और इसकी कीमत 15.09 लाख रुपये से लेकर 18.79 रुपये के बीच उपलब्ध है। इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

4. फॉक्सवैगन टाईगन

4. फॉक्सवैगन टाईगन

फॉक्सवैगन ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी टाईगन में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स उपलब्ध कराए है और यह डायनामिक लाइन टॉपलाइन ट्रिम में उपलब्ध कराया है। यह स्कोडा कुशाक से प्रेरित है और दोनों ही एसयूवी में ढेर सारे फीचर्स, उपकरण व इंजन समान है। इसके वेंटीलेटेड सीट्स वाले वैरिएंट को 14.56 लाख रुपये से लेकर 15.90 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

5. टाटा हैरियर

5. टाटा हैरियर

टाटा हैरियर के काजीरंगा एडिशन को कुछ समय पहले ही लाया गया है और इसमें वेंटीलेटेड सीट्स उपलब्ध कराई गयी है। इसके साथ ही वेंटीलेटेड सीट्स इसके स्टैण्डर्ड मॉडल के एक्सजेड+ वैरिएंट में भी उपलब्ध है और इसकी कीमत 20.38 लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं काजीरंगा एडिशन 20.55 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

6. एमजी हेक्टर

6. एमजी हेक्टर

एमजी हेक्टर में वेंटीलेटेड सीट्स पिछले साल लाया गया था और इसे टॉप शार्प वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को कई सीटिंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है और इसके शार्प वैरिएंट की कीमत 19.48 लाख रुपये रखी गयी है। एमजी हेक्टर कंपनी की लोकप्रिय कार है और इसे ढेर सारे फीचर्स व कई आधुनिक तकनीक के साथ लाया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

वेंटीलेटेड सीट्स वर्तमान में बहुत ही जरूरी फीचर्स हो गये हैं और भारत के बदलते मौसम में लंबा सफर करने के लिए बेहद जरुरी है, जिस वजह से अब अधिकतर एसयूवी में यह लाया गया है। वेंटीलेटेड सीट्स लेकिन सिर्फ बड़ी एसयूवी में उपलब्ध कराया गया है और छोटी कारों में नहीं मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars under 25 lakh with ventilated seats creta seltos kushaq hector details
Story first published: Saturday, July 16, 2022, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X